RCB vs RR Eliminator Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर आईपीएल 2024 में यहीं तक था। बेंगलुरु ने अपने करोड़ों फैंस को जो उम्मीद दी थी, वह एक बार फिर टूट गया है। बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 का शुरुआत भी बेहद खराब रहा था, लेकिन आखिरकार आरसीबी ने लगातार 6 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था। लेकिन अब एलिमिनेटर में फिर से फैंस को निराशा हाथ लगी है। आरसीबी को राजस्थान के खिलाफ करारी हार मिली है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस एलिमिनेटर में आरसीबी की हार से कोलकाता नाइट राइडर्स को क्या नुकसान हुआ है। चलिए जानते हैं क्या कहता है समीकरण।
Thank You DK …❤️🩹
---विज्ञापन---Happy Retirement 💔💔#Homies #RCBvsRR #Dineshkarthik pic.twitter.com/oPOrgGQ1Ir
— satyam kumar (@Satyam_0503) May 22, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- पूर्व दिग्गज ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने से किया इनकार, बताई इसकी असली वजह
RCB की हार से KKR क्या नुकसान
कोलकाता नाइट राइडर्स क्वालीफायर जीतकर फाइनल में पहुंच गई है। केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मैच हराया और सीधा फाइनल में पहुंच गई थी। अब आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में केकेआर का मुकाबला राजस्थान से होगा या फिर हैदराबाद से होगा, यह देखने वाली बात होगी। जो टीम क्वलीफायर 2 में जीतेगी, वह फाइनल में केकेआर के खिलाफ खेलेगी। अगर एलिमिनेटर में आरसीबी की जीत होती, तो बेंगलुरु भी कोलकाता के खिलाफ फाइनल खेल सकती थी, लेकिन आरसीबी हार कर बाहर हो गई है। बता दें कि केकेआर और आरसीबी के बीच अभी तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से केकेआर को 20 मैचों में जीत मिली है, जबकि बेंगलुरु को सिर्फ 14 मैचों में जीत मिली है।
किस्मत की बात है वरना एक ट्राफी के लिए
इस खिलाड़ी ने कितने रिकार्ड बना डाले 🏏💔#RCBvsRR pic.twitter.com/pkHEPBIpD2— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) May 23, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB की हार पर वायरल हुआ स्टार खिलाड़ी का पुराना पोस्ट, मैक्सवेल को लेकर दिया था चौंकाने वाला बयान
राजस्थान के खिलाफ KKR का रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 14 मैचों में केकेआर को जीत मिली है, जबकि 14 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है। इससे साफ है कि अगर राजस्थान हैदराबाद को हराकर फाइनल में पहुंचता है, तो इससे केकेआर के लिए भी मुश्किलें बढ़ जाएगी। आरसीबी की टीम केकेआर के लिए आसान लक्ष्य हो सकती थी, लेकिन राजस्थान को हराना केकेआर के लिए भी आसान नहीं होगा। इससे साफ है कि एलिमिनेटर में आरसीबी की हार से केकेआर को भी नुकसान हुआ है।