IPL 2024 PBKS vs MI: आईपीएल 2024 में आज 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला पंजाब के होमग्राउंड मुल्लांपुर पर खेला जाएगा। दोनों टीमों को अभी तक इस सीजन 2-2 जीत ही मिली है जबकि 4-4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस मैच एक बार फिर से खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं रोहित के लिए ये मैच खास है इस मैच में रोहित एक नया कीर्तिमान अपने नाम करने वाले हैं।
रोहित बनाएंगे नया कीर्तिमान
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आज आईपीएल में अपना 250वां मुकाबला खेलने जा रहे हैं। जिसके बाद रोहित आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले ये कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने किया था। धोनी आईपीएल में 250 से ज्यादा मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
Rohit Sharma will be playing his 250th match today in IPL, he becomes the 2nd player to achieve the milestone, An icon in the league, changed the legacy of Mumbai Indians ⭐
– The Rohit Sharma Day in IPL….!!!! pic.twitter.com/DAFV5OpKV0
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2024
अभी तक धोनी आईपीएल में 256 मुकाबले खेल रहे हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी कप्तानी में अपनी-अपनी टीम को 5-5 बार आईपीएल का खिताब जिताया है। अब एमएस धोनी सीएसके के लिए रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में तो वहीं रोहित, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रहे हैं।
MSD came to bat for just 4 balls, made a huge impact and that was the difference at the end. It will be hard to convince MS to come to West Indies I guess.
– Rohit Sharma 🎙️ pic.twitter.com/azGypD33uU
— 🜲 (@balltamperrer) April 18, 2024
रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल में 249 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 6472 रन दर्ज है। आईपीएल में रोहित का बेस्ट स्कोर 109 रन नाबाद है। इसके अलावा आईपीएल 2024 में भी रोहित कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी तक रोहित 6 मैचों में 167 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बना चुके हैं। रोहित ने सीएसके खिलाफ पिछले मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाया था। हालांकि मुंबई इंडियंस इस मैच को जीत नहीं पाई थी लेकिन रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया था।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘धोनी अमेरिका आ रहे हैं..’ रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रोहित शर्मा ने किया खुलासा, सेलेक्टर्स के साथ मीटिंग को लेकर कही बड़ी बात
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ये अनकैप्ड खिलाड़ी कराएगा मोहम्मद सिराज की छुट्टी, IPL में मचा रहा धमाल