---विज्ञापन---

MI vs RR: राजस्थान की जीत के बाद 6 टीमें प्लेऑफ की रेस में, 4 टीमों के लिए मुश्किल हुई राह

IPL 2024 MI vs RR: मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एकतरफा हार मिली है। इस हार के बाद प्लेऑफ की रेस भी लगभग साफ होती दिख रही है। मुंबई की हार के बाद 4 ऐसी टीमें हैं, जिसका प्लेऑफ खेलना बेहद ही मुश्किल हो गया है। दूसरी ओर 6 टीमें अभी भी इस रेस में बनी हुई है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Apr 23, 2024 08:18
Share :
IPL 2024 MI vs RR Rajasthan Qualify Mumbai Including 4 Teams May Out from Race
मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स।

IPL 2024 MI vs RR: हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला खेला गया। प्लेऑफ खेलने के लिए मुंबई इंडियंस को यह मुकाबला अपने नाम करने की सख्त जरूरत थी। लेकिन राजस्थान ने इस मैच में मुंबई इंडियंस को मात दे दी है। इससे हार्दिक को करारा झटका लगा है। मुंबई इस सीजन अभी तक 8 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल कर सकी है, ऐसे में यहां से एमआई के लिए क्वालीफाई करने की राह बेहद ही कठिन होगी। दूसरी ओर राजस्थान भी 8 मैच खेल चुकी है, जिनमें से 7 मैचों में जीत की है। इस मुकाबले ने प्लेऑफ की राह लगभग क्लियर कर दी है। राजस्थान की जीत से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन 4 टीमों के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- RCB vs KKR: विराट कोहली अभी भी मानते हैं अंपायर की थी गलती, गेंद को बताया ‘अनप्लेबल बीमर!’

इन 6 टीमों में लगी हुई है रेस

मुंबई इंडियंस इस मैच से पहले 7 मुकाबले खेल चुकी थी, जिनमें से 3 मैच जीतकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर विराजमान थी। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 में से 6 मैच अपने नाम कर टॉप पर विराजमान थी। अब मुंबई के नाम 8 मैचों में 3 जीत है और वह अंकतालिका में सातवें स्थान पर ही विराजमान है। दूसरी ओर राजस्थान भी 7 जीत के साथ अभी भी टॉप पर है। सैमसन की सेना जैसे ही एक मुकाबला जीत लेगी, वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसे में राजस्थान का प्लेऑफ खेलना तो पक्का माना जा रहा है। राजस्थान के अलावा भी 5 टीमें रेस में लगी हुई है। इन 6 टीमों में 2 टीमों को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। इन 6 टीमों में राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस है।

IPL 2024 MI vs RR Rajasthan Qualify Mumbai Including 4 Teams May Out from Race

ये भी पढ़ें:- RR vs MI: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, राजस्थान की जीत में चमके ये 3 खिलाड़ी

इन 4 टीमों के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह

मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है। एमआई के अलावा भी 3 टीमें ऐसी हैं, जिसके लिए प्लेऑफ खेलना मुंबई से भी अधिक मुश्किल है। इन तीन टीमों में दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है। आरसीबी के लिए तो प्लेऑफ खेलना लगभग नामुमकिन लग रहा है। बेंगलुरु 8 मैच खेल चुकी है, लेकिन सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है। ऐसे में अब अगर आरसीबी सभी मुकाबले जीत भी जाती है, तो भी सिर्फ 7 जीत तक पहुंच पाएगी।

ये भी पढ़ें;- RR vs MI: फिर उठे हार्दिक पांड्या पर सवाल, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Apr 23, 2024 08:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें