---विज्ञापन---

KKR vs SRH Playing 11: हैदराबाद पेसर्स तो कोलकाता स्पिनर्स के भरोसे मैदान पर उतरेगी, जानिए प्लेइंग 11

IPL 2024 के तीसरे मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ंत से होगी। जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 22, 2024 22:31
Share :
IPL 2024 KKR vs SRH Possible Playing 11 Kolkata Knight Riders Sunrisers Hyderabad
कोलकाता नाइटराइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद से होगी भिड़ंत।

KKR vs SRH Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) 2024 के दूसरे दिन डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। वहीं दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ंत से होगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। IPL 2024 के इस तीसरे मैच में दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ आगाज करने पर होगी।

KKR की पूरी टीम उपलब्ध

इस मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम उपलब्ध है। मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन प्लेइंग 11 में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल साल्ट को भी मौका मिल सकता है। इस मैच में श्रेयस अय्यर भी खेलते नजर आ सकते हैं। रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल के दौरान अय्यर चोटिल हो गए थे। उन्होंने पीठ में तकलीफ की शिकायत की थी। इसके अलावा पिछले सीजन कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले नीतिश राणा और रिंकू सिंह मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर को मजबूती देंगे।

---विज्ञापन---

वानिंदु हसरंगा नहीं होंगे उपलब्ध

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से वानिंदु हसरंगा मौजूद नहीं होंगे। वह अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी पर हैं। पैट कमिंस टीम का नेतृत्व करेंगे। मार्को जानसन और हेनरिक क्लासेन SRH की प्लेइंग 11 में विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। SRH एडेन मार्कराम के बजाए ट्रैविस हेड को भी चुन सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार के भी खेलने की संभावना है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग 11: वेंकटेश अय्यर, फिल साल्ट, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर- मनीष पांडे।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11: मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, एडेन मार्कराम, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस (कप्तान), उमरान मलिक, मयंक मार्कंडेय। इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल त्रिपाठी।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नितीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।

ये भी पढ़ें: IPL: रुतुराज से पहले इन कप्तानों के नेतृत्व में खेल चुके हैं धोनी, जान लें सभी के नाम

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में भी दिखेगा CSK का जलवा! नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया अपना खास प्लान

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 22, 2024 10:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें