---विज्ञापन---

KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने किए दो बदलाव, लौटे स्टार प्लेयर

IPL 2024 KKR vs RR: आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में मुकाबला खेला जा रहा है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 16, 2024 19:20
Share :
KKR vs RR Toss Update
KKR vs RR Toss Update

IPL 2024 KKR vs RR: आईपीएल में आज बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज दो टीमें आमने-सामने हैं। ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। जिसका आयोजन ईडन गार्डंस में हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स 6 मैचों में से 5 मैच जीत 10 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। केकेआर ने 5 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 पॉइंट हासिल किए हैं। कोई दोराय नहीं है कि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

राजस्थान रॉयल्स ने किए दो बदलाव

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मैच में दो स्टार खिलाड़ी लौट आए हैं। आरआर ने जोस बटलर को इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर जगह दी है। जबकि रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। जबकि केकेआर की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। जोस बटलर को पिछले मुकाबले से बाहर किया गया था। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 अप्रैल को खेला था। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला था। अब प्लेइंग इलेवन में दोनों की वापसी हो गई है।

---विज्ञापन---

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन):

सुनील नरेन, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन):

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरॉनन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, कुलदीप सेन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल

कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट प्लेयर:

सुयश शर्मा, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट:

जोस बटलर, कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नंद्रे बर्गर

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिनेश कार्तिक को लेकर भिड़ गए दो दिग्गज, T20 WC सिलेक्शन पर चल रही थी बात

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Apr 16, 2024 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें