IPL 2024 RCB and CSK Loss: आईपीएल 2024 में हर एक मुकाबले के बाद बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। इससे हारने वाली टीम के साथ-साथ अन्य टीमों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बीते दिन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया, इस मैच में मुंबई ने शानदार वापसी की और आईपीएल 2024 की पहली जीत दर्ज कर ली। इसके अलावा दिल्ली की हालत प्वाइंट्स टेबल में सबसे खराब हो गई है। प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली 10वें स्थान पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा एक और मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में भी केएल राहुल की टीम एलएसजी ने जीत हासिल कर ली। इन दोनों टीमों की जीत से प्वाइंट्स टेबल पूरी तरह से बदल गया है। सीएसके और आरसीबी को इससे काफी नुकसान हुआ है।
At the end of 21 matches, here's how the Points Table looks! 🙌
Does your favourite team feature in the Top 4?#TATAIPL pic.twitter.com/35prqdGrdp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
ये भी पढ़ें:- LSG vs GT: लखनऊ की जीत में चमके यश ठाकुर, हासिल किए 5 विकेट; गुजरात की तीसरी हार
दिल्ली की हार से RCB को कैसे लगा झटका
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पहली जीत हासिल कर ली है। मुंबई के फैंस को लंबे समय से जीत का इंतजार था। शुरुआती 3 मुकाबले में एमआई की हार से फैंस का दिल टूट गया था, लेकिन अब मुंबई ने पहली जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में उछाल पाई है। मुंबई इस मैच से पहले प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर थी, लेकिन अब आठवें स्थान पर पहुंच गई है। इससे बेंगलुरु को नुकसान हो गया है। बेंगलुरु इस मैच से पहले आठवें स्थान पर थी, लेकिन अब 9वें स्थान पर पहुंच गई है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स मुंबई के खिलाफ मैच हारने से पहले 9वें स्थान पर थी, लेकिन अब 10वें स्थान पर पहुंच गई है। इस तरह दिल्ली को मुंबई के खिलाफ मिली करारी हार से डीसी ने ना सिर्फ खुद का नुकसान किया है, बल्कि आरसीबी को भी गड्ढे में डाल दिया है।
The Points Table of IPL 2024…!!!!!
– The Most Competitive league is now on. 🔥 pic.twitter.com/X3qGu5Btxi
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 7, 2024
ये भी पढ़ें:- CSK vs KKR: मैच में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकते हैं ये 5 बल्लेबाज, ड्रीम 11 में करेंगे शामिल तो हो जाएंगे मालामाल
सीएसके को भी लगा करारा झटका
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मुकाबले से पहले 4 में से 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर थी। लेकिन कल लखनऊ ने गुजरात को मात देकर इस आईपीएल सीजन की तीसरी जीत दर्ज कर ली और इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सीएसके से ऊपर आ गई है। चेन्नई अब प्वाइंट्स टेबल में एक पायदान नीचे खिसक गई है। सीएसके अब अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि लखनऊ तीसरे स्थान पर आ गई है। इसके अलावा गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच से पहले सातवें स्थान पर थी, अब लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद भी गुजरात 7वें स्थान पर ही है, लेकिन उनका नेट रन रेट कम हो गया है। इस तरह रविवार को खेले गए डबल हेडर से प्वाइंट्स टेबल की सूरत पूरी तरह से बदल गई है।
ये भी पढ़ें:- MI vs DC: SKY के आते ही बदल गया मुंबई के ड्रेसिंग रूम का माहौल, हार्दिक का खिल उठा चेहरा