IPL 2024 DC vs LSG: आईपीएल 2024 में 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को दिल्ली ने 19 रनों से जीतकर आरसीबी को बड़ी राहत दी है। लखनऊ की हार के साथ अब आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के और ज्यादा चांस बढ़ गए हैं।
दिल्ली के हाथों लखनऊ को मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर आरसीबी फैंस काफी मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब मीम्स की बारिश हो रही है।
Team RCB on DC’s win over LSG 😂#DCvsLSGpic.twitter.com/7vdBMoa5Qf
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) May 14, 2024
---विज्ञापन---
दिल्ली की जीत, आरसीबी फैंस खुश
दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतना बेहद जरूरी था। अगर लखनऊ इस मैच को जीत लेती तो वो प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी से ऊपर हो जाती और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को और ज्यादा मजबूत कर लेती। अब आरसीबी और लखनऊ दोनों के 12-12 अंक है लेकिन आरसीबी का नेट रनरेट लखनऊ से कहीं बेहतर है। दिल्ली की एलएसजी पर जीत के बाद आरसीबी फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार मजेदार पोस्ट शेयर की जा रही है।
Delhi capitals 💪🏻 #DCvsLSG pic.twitter.com/M1j2Hy5oOi
— Aryan 🦥 (@iAryan_Sharma) May 14, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: ‘सब कुछ आरसीबी के पक्ष में, बस 18 मई को..’ महामुकाबले को लेकर फैंस के रिएक्शन
Won – DC
Lost – LSG
Benefit – RCB
RCB survives another day in IPL#DCvsLSG #LSGvsDC #LSGvDCpic.twitter.com/8mp86BbGre— baddhakist_thelazyass (@MITHILVIRU) May 14, 2024
दिल्ली की जीत में चमके ईशांत शर्मा
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्टब्स ने ताबड़तोड़ 57 रन ठोके।
Everything going in favour of RCB. Only Rain can stop us from entering the playoffs. Take care of it GOD 🥹🙏
IPL is getting staged for the biggest rival match on 18th May for sure👊#DCvsLSG #RCBvsCSK pic.twitter.com/y1R5ZHeDok
— 𝘾𝙝𝙞𝙣𝙜𝙖𝙧𝙞 (@ChingariTweetz) May 14, 2024
वहीं 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की। ईशांत ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे और दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: कौन हैं अरशद खान? मैच हारकर भी जीत लिया दिल