---विज्ञापन---

IPL 2024 : चेपॉक स्टेडियम में होगी CSK और RCB की भिड़त, देखें कैसा है रिकॉर्ड

IPL 2024 Head To Head Records In Chepauk Stadium : आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। सीजन का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बीच होगी। अब तक इन दोनों टीमों के बीच 31 बार आमना-सामना हुआ है।

Edited By : Aman Sharma | Feb 28, 2024 06:11
Share :
IPL 2024 CSK vs RCB Head To Head Record Chepauk Stadium
CSK vs RCB (Image Credit 'X')

CSK vs RCB Head To Head Record Chepauk Stadium: 22 फरवरी 2024 का आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। हालांकि अभी सिर्फ 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक के शेड्यूल की घोषणा की गई है। आईपीएल 2024 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें एक नए सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी, लेकिन उससे पहले चलिए आपको बताते हैं कि अब तक आईपीएल इतिहास में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है।

आरसीबी और सीएसके हेड टू डेड

आईपीएल 2024 के सीजन की शुरुआत दो बेहतरीन टीमों के बीच भिड़त के साथ होगा। दोनों ही टीम के कप्तान चाहेंगे की उनकी टीम जीत के साथ सीजन की शुरुआत करे। 2008 से लेकर 2023 तक इन दोनों टीमों के बीच 31 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से 10 मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीते हैं। जबकि 20 मैचों में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है। वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। आंकड़े देखें जाए तो इसमें चेन्नई सुपर किंग्स बाजी मारता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि अब देखना यह होगा आईपीएल 2024 के पहले मैच में कौन सी टीम जीतने में सफल होती है।

---विज्ञापन---

एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई मजबूत

आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर 9 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें से 8 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता है। बता दें कि बैंगलोर ने चेपॉक स्टेडियम में आखिरी बार 2008 में जीत दर्ज की थी। जिसके बाद से अब वह कभी चेपॉक का किला फतेह नहीं कर पाई है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत को जीत दिलाने के बाद भी क्यों खुश नहीं हैं रोहित शर्मा? रांची टेस्ट के बाद आया कप्तान का बयान

फाफ डु प्लेसिस होंगे आरसीबी के कप्तान

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया था। उसी साल उन्होंने 7 करोड़ में इस खिलाड़ी को खरीदा था। जिसके बाद उसी सीजन फाफ को कप्तानी सौंप दी गई थी। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आईपीएल 2022 में आरसीबी टॉप 4 में जगह बनाने में सफल रही थी। फिर उसके बाद 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर छठे स्थान पर रही थी। अब एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की जिम्मेदारी फाफ डु प्लेसिस निभाते हुए नजर आएंगे। आरसीबी के फैंस फाफ से उम्मीद कर रहे होंगे कि वह इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहला खिताब जिताने में मदद करेंगे। बता कि 2008 से अब तक यह टीम अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़ें- PSL 2024: टी20 लीग के दौरान मचा बवाल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स की फैमिली के साथ हुई बदसलूकी

सीएसके के पास पांच आईपीएल खिताब

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है। सीएसके ने पिछले साल धोनी की कप्तानी में पांचवां आईपीएल का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी थी। जिसके बाद धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। अब एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी संभालते हुए नजर आएंगे। फैंस की उम्मीद होगी की एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी उठाए।

HISTORY

Edited By

Aman Sharma

First published on: Feb 28, 2024 06:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें