---विज्ञापन---

खेल

INDM vs AUSM: भारत के बॉलिंग अटैक से हुआ खिलवाड़, शेन वॉटसन और बेन डंक ने रच दिया इतिहास

INDM vs AUSM: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में आज टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। जहां पर ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम को सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

Author Edited By : Aditya Updated: Mar 5, 2025 22:11
shane watson and ben dunk
shane watson and ben dunk

INDM vs AUSM: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में आज टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। जहां पर ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम को सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जिसका फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने कमाल की बल्लेबाजी करके नया रिकॉर्ड बना दिया। शेन वॉटसन और बेन डंक ने शानदार बल्लेबाजी करके इतिहास रच दिया। इंडिया मास्टर्स के गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों के आगे नतमस्तक नजर आए।

शेन वॉटसन और बेन डंक ने रचा इतिहास 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका साथ देने उतरे कप्तान शेन वॉटसन ने 52 गेंदों में नाबाद 110 रनों की पारी खेली। जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज बेन डंक ने वॉटसन से भी खतरनाक बल्लेबाजी की।

डंक ने सिर्फ 53 गेंदों में ही 132 रनों की नाबाद पारी खेली। बेन की इस पारी में 12 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 93 गेंदों में 236 रनों की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप हुई। जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 269 रन बनाए। इंडिया के लिए सिर्फ पवन नेगी को ही विकेट मिला। बाकी सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है।

टीम इंडिया को भी मिली अच्छी शुरुआत 

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की इस पारी के जवाब में टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान सचिन तेंदुलकर ने आक्रामक बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पावरप्ले में 18 गेंदों में 37 रन बना लिए हैं। उनका साथ देने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने भी 19 रन बना लिए हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 4.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 58 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें: रोक सको तो रोक लो! टीम इंडिया ही जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, पूर्व खिलाड़ी ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी

HISTORY

Edited By

Aditya

First published on: Mar 05, 2025 10:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें