---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: इंग्लैंड की फ्लाइट पर बैठेंगे वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे, धासूं प्रदर्शन का BCCI देगा बड़ा इनाम

India national under-19 cricket team: सिर्फ रोहित शर्मा की सीनियर टीम ही नहीं, बल्कि भारत की अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम भी जल्द ही इंग्लैंड के लंबे दौरे पर जाएगी।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 29, 2025 16:46

India national under-19 cricket team: सिर्फ रोहित शर्मा की सीनियर टीम ही नहीं, बल्कि भारत की अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम भी जल्द ही इंग्लैंड के लंबे दौरे पर जाएगी। स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के मुताबिक, भारत की अंडर-19 टीम वहां टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने जाएगी। इस दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम, इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे।

भारत की अंडर-19 टीम टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने के लिए जाएगी इंग्लैंड

यह दौरा कई युवा और होनहार क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका दे सकता है। इस टीम में जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, उनमें 17 साल के आयुष म्हात्रे का नाम शामिल है, जो मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2025 के मैच में शानदार शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा था।

---विज्ञापन---

भारत की अंडर-19 टीम के लिए इंग्लैंड का यह दौरा बहुत अहम साबित होगा, क्योंकि टीम अगले साल जनवरी में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है। यह वर्ल्ड कप जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। भारत की अंडर-19 टीम ने पिछली बार दिसंबर में यूएई में हुए एशिया कप में हिस्सा लिया था। उस टूर्नामेंट में टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल हार गई थी।

वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक शतक ने आईपीएल 2025 में मचाया धमाल

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में ऐसा शतक जड़ा, जिसने सभी को हैरान कर दिया और इस सीजन की सबसे बड़ी कहानी बना दी। 28 अप्रैल को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटन्स के 210 रन के बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। राजस्थान ने यह लक्ष्य 25 गेंद बाकी रहते और 8 विकेट से जीत लिया।

---विज्ञापन---

वैभव ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक पूरा किया। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्होंने बिलकुल भी डर नहीं दिखाया, चाहे सामने कोई भी गेंदबाज हो। उन्होंने गुजरात टाइटन्स के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी की और मैदान के हर कोने में चौके-छक्के लगाए। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने अपना शतक राशिद खान की गेंद पर एक बड़ा छक्का मारकर पूरा किया। उनकी मजबूत सोच और आत्मविश्वास साफ नजर आया।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 29, 2025 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें