---विज्ञापन---

महिला क्रिकेट में दिखा अद्भुत नजारा, मामला जान आप भी भारत की कप्तान को देंगे शाबाशी

Indian Women Team vs South Africa Women Team: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। एक दिन पहले खेले गए दोनों टीमों के बीच मैच में 4 खिलाड़ियों ने शतक जड़कर इतिहास रचा था।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jun 20, 2024 10:28
Share :
Harman Preet Kaur
Harman Preet Kaur

Indian Women Team vs South Africa Women Team: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक दिन पहले खेले गए मैच में रिकॉर्डों की झड़ी लगी। इस पूरे मैच में दोनों टीमों ने 300 से अधिक रन का स्कोर बनाया। पूरे मैच में 650 रन बने और चार खिलाड़ियों ने शतक जड़े। भारतीय टीम के जीत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लोग भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को वाहवाही दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: सुपर 8 में भारत का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से, जानें T20I में किसका पलड़ा है भारी

---विज्ञापन---

भारतीय टीम का मैच में प्रदर्शन

भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 325 रन बनाए थे। इसमें स्मृति मंधाना ने 136 की पारी खेली थी। जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 103 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, रिचा घोष ने 25, हेमलता ने 24 और शेफाली वर्मा ने 20 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम ने पहली बार अपनी धरती पर वनडे मैच में 300 से अधिक रन का स्कोर बनाया। इसके पहले टीम का बेस्ट स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ था। ये मैच 2004 में खेला गया था, जिसमें भारत ने 298 रन बनाए थे। वनडे मैच में भारत का बेस्ट स्कोर 358 रन का है।

ये भी पढ़ें: IND vs AFG: ऋषभ पंत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, नेट्स में दिखा चैंपियन

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 321 रन का ही स्कोर बना सकी। उसे 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज और टीम की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 135 रन की नाबाद पारी खेली। साथ ही मारिजान कैप ने भी 114 रन बनाए। अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन टीम ने इस ओवर में 2 विकेट खो दिए और 4 रन से ये मैच हार गई।

 

वायरल हो गया वीडियो

भारतीय टीम के मैच जीतने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेल भावना दिखाई। इस खेल भावना की चारों ओर जमकर तारीफ की जा रही है। वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट मैच हारने के बाद निराश नजर आ रही हैं। इस दौरान भारतीय टीम की कप्तान हरमप्रीत कौर उनके पास आईं और उनके खेल की सराहना की। हाथ मिलाते हुए उन्हें शतक जड़ने और सलामी बल्लेबाज के रूप में आकर अंतिम गेंद तक नाबाद रहने के लिए बधाई दी। हरमनप्रीत कौर के इस वीडियो को देखने के बाद उनकी जमकर तारीफें की जा रही हैं।

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Jun 20, 2024 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें