---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: गाबा में इतिहास रचेंगे कोहली, बनेंगे सचिन तेंदुलकर के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच 14 दिंसबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की निगाह विराट कोहली पर टिकी हुई है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Dec 13, 2024 17:57
Virat Kohli

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की नजर गाबा में एक बार फिर से जीत हासिल करने पर है। वहीं, इस मैच में टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं।

विराट कोहली बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

विराट कोहली गाबा टेस्ट मैच में उतरते ही एक बड़ा कारनामा कर देंगे। कोहली गाबा टेस्ट मैच में शिरकत करने के साथ ही खास सैकड़ा जड़ देंगे जो अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम है। गाबा टेस्ट मैच विराट कोहली के टेस्ट करियर का 121वां मैच होगा। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 28वां टेस्ट मैच खेलेंगे।

---विज्ञापन---

 


इस दौरान वो इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेलने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। ये रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अगर विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 99 मैच खेले हैं। इसमें 27 टेस्ट मैच, 49 वनडे मैच और 23 T20 मैच शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

110 सचिन तेंदुलकर
99 विराट कोहली
97 डेसमंड हेन्स
91 महेंद्र सिंह धोनी
88 विवयन रिचर्ड्स

आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे विराट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में अभी तक विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक बनाया था। लेकिन वो एडिलेड टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 7 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में वो 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद विराट कोहली को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा था।

 

First published on: Dec 13, 2024 05:57 PM

संबंधित खबरें