SL W vs IND W: भारत-साउथ अफ्रीका और श्रीलंका महिला टीम के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जिसकी मेजबानी श्रीलंका कर रहा है। सीरीज का पहला मैच 27 अप्रैल को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला गया था। इस मैच में भारत ने शानदार बल्लेबाजी की और बेहतरीन खेल दिखाते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली। भारत की जीत में अहम भूमिका प्रतिका रावल,स्मृति मंधाना ने निभाई। इसके अलावा गेंदबाजी में स्नेह राणा ने कमाल कर दिया।
श्रीलंका ने बनाए थे 147 रन
बारिश के कारण मुकाबला 50 ओवर की जगह पर 39 ओवर का ही खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। टीम ने 38.1 ओवर में 10 ओवर के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। हसिनी परेरा ने सलामी बल्लेबाजी भूमिका निभाते हुए 46 गेंदों में 30 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं चमारी अथापट्टू ने 18 गेंदों में 7 रन बनाए। इसके अलावा कविशा दिलहारी ने 26 गेंदों में 25 रन बनाए। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही मेजबान टीम पर शिकंजा कसे हुए रखा। भारत की ओर से स्नेह राणा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 8 ओवर में 31 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया। वहीं दीप्ति शर्मा ने भी 2 विकेट लिए।
भारत ने हासिल किया लक्ष्य
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 46 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे। वहीं प्रतिका रावल ने भी 62 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। प्रतिका ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाजों की क्लास लगा दी। उन्होंने 7 चौके अपने नाम कर लिए। उनके अलावा हरलीन देओल ने भी 71 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारत के 3 बल्लेबाज ही श्रीलंका क्रिकेट टीम पर भारी पड़ गए। इस जीत के साथ भारत ने पॉइंटस टेबल में 2 अंक हासिल कर लिए।