PBKS vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 37वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में RCB ने पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद RCB की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
इस मैच में RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए।
विराट ने मचाया धमाल
RCB की टीम ने 157 रन का लक्ष्य 18.5 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। RCB की तरफ से विराट कोहली ने शानदार 73 रन बनाए, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 61 रन बनाए। ये इस सीजन में RCB की पांचवीं जीत है।
Another day, another FIFTY in a run chase 🏃
Virat Kohli now holds the record for the most 50+ scores in #TATAIPL 🫡
Updates ▶ https://t.co/6htVhCbltp#PBKSvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/7OzXjw5Yug
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
कृणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने की शानदार गेंदबाजी
कृणाल पंड्या और सुयश शर्मा की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स को सिर्फ 157 रन पर रोक दिया। पंजाब ने अपने 20 ओवर में छह विकेट पर 157 रन बनाए। कृणाल पंड्या ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए और सुयश शर्मा ने भी 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इन दोनों की स्पिन गेंदबाज़ी के सामने पंजाब के बल्लेबाज़ बार-बार आउट होते गए और कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका।
Openers back in the hut ☝️
Krunal Pandya 🤝 Tim David combo working well for #RCB 👏#PBKS 65/2 after 7 overs.
Updates ▶ https://t.co/6htVhCbTiX#TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/vC7crhrw6u
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज़्यादा 33 रन बनाए। शशांक सिंह 31 रन बनाकर नाबाद रहे। जोश इंग्लिस ने 29, मार्को यानसेन ने नाबाद 25 और प्रियांश आर्य ने 22 रन की उपयोगी पारियां खेलीं।