Indian Cricketer Paid Income Tax: भारत में क्रिकेट को खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में फैंस के मन में ये दिलचस्पी भी रहती है कि आखिर भारतीय क्रिकेटर्स की कमाई कितनी होती है और वे सरकार को टैक्स कितना देते हैं। जिसको लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसके मुताबिक जितनी पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की सैलरी नहीं है उससे ज्यादा भारतीय क्रिकेटर्स सालाना टैक्स देते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी तक सालाना कितना टैक्स सरकार को देते हैं।
विराट कोहली देते हैं सबसे ज्यादा टैक्स
विराट कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। लेकिन सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले विराट पहले क्रिकेटर है। रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की कमाई सालाना 1900 करोड़ से ज्यादा की कमाई है। वहीं साल 2023-24 में कोहली ने 66 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। जो इस साल किसी भी क्रिकेटर द्वारा दिया जाने वाला सबसे ज्यादा टैक्स है।
Highest tax paying cricketers in the previous financial year (Fortune India):
Virat Kohli – 66cr.
MS Dhoni – 38cr.
Sachin Tendulkar – 28cr.
Sourav Ganguly – 23cr.
Hardik Pandya – 13cr. pic.twitter.com/TIhcqRnCAx— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 4, 2024
ये भी पढ़ें;- मैच से 20 दिन पहले मां का निधन, बचपन में खराब हो गए थे पैर; भावुक कर देगी हरविंदर सिंह की कहानी
एमएस धोनी ने दिया इतना टैक्स
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की नेटवर्थ रिपोर्ट के मुताबिक 1040 करोड़ रुपये हैं। वहीं साल 2023-24 में धोनी ने 38 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। धोनी इस साल दूसरे सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं।
सचिन तेंदुलकर ने भरा 28 करोड़ का टैक्स
पूर्व भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए, जिनको तोड़ पाना उतना आसान नहीं है। वहीं बात अगर सचिन की नेटवर्थ की करे तो उनकी नेटवर्थ 1436 करोड़ रुपये हैं। वहीं साल 2023-24 में सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। सचिन इस साल सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं।
ये भी पढ़ें;- UP T20 League 2024: यूपी टी20 लीग में बुरी तरह से फ्लॉप हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में हो सकता है अनसोल्ड