---विज्ञापन---

खेल

IND W vs AUS W Preview: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम, वर्ल्ड कप से पहले होगी अग्नि परीक्षा

India Womens vs Australia Womens: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है. तीसरा मैच 20 सितंबर को खेला जाना है. महिला वनडे विश्व कप 2025 से पहले भारत के लिए ये मैच करो या मरो का है. क्योंकि ये मैच अपने नाम करने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. आइए मैच से जुड़ी जानकारी नीचे पढ़ते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 19, 2025 22:40

IND W vs AUS W Preview: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था, जबकि दूसरा मुकाबला भारत ने अपने नाम करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर की थी. तीसरा मुकाबला अपने नाम करने वाली टीम सीरीज को अपने नाम कर लेगी. इस बार महिला वनडे विश्व कप 2025 भी भारत और श्रीलंका में ही खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये अग्नि परीक्षा मानी जा रही है. विश्व कप से पहले दोनों टीमें अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगी.

मंधाना पर रहेंगी नजरें

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक जमाया था, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी, जो उनके वनडे करियर का 12वां शतक था. उन्होंने पहले मैच में 58 और दूसरे मैच में 117 रनों की पारी खेली थी.

---विज्ञापन---

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 1:30 बजे दिन से शुरू होगा. ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर/अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, श्री चरणी.

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कट.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक 58 मुकाबले खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 47 मुकाबले जीते हैं, जबकि 11 मैच में भारत ने बाजी मारी है.

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), उमा छेत्री, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, तेजल हसब्निस, सयाली सतघरे, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी, राधा यादव.

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), ताहलिया मैकग्राथ, डार्सी ब्राउन, निकोल फाल्टम, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, चार्ली नॉट, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम.

First published on: Sep 19, 2025 10:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.