बारिश की वजह से अब 50 ओवर की जगह 43 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा. पहला ओवर 5 बजे फेंका जाएगा.
India Women vs Bangladesh Women Live Score in Hindi: महिला वनडे विश्व कप 2025 में 26 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश की टीमें डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में आमने सामने हैं. भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जबकि बांग्लादेश सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है. ये मैच औपचारिकता के तौर पर खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 8 वनडे मैच खेले गए हैं. पलड़ा ज्यादा भारी टीम इंडिया का है. मेन इन ब्लू ने 6 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश को 1 मैच में जीत मिली है. इसके अलावा 1 मैच टाई रहा है.
नीचे पढ़ें मैच की पूरी अपडेट्स…
भारत और ऑस्ट्रेलिया में सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. हालांकि लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया भारत को शिकस्त दे चुकी है. 30 अक्टूबर को दोनों टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी
टॉस हारने के बाद निगार सुल्ताना ने कहा कि यह हमारे लिए अच्छा है क्योंकि हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमें उन्हें एक अच्छा स्कोर देना होगा जिसका बचाव किया जा सके. श्रीलंका की हार से उबरना काफी मुश्किल था. हमें आगे बढ़ना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. जिस तरह से हमारे गेंदबाज़ गेंदबाजी कर रहे हैं, और परिस्थितियों को देखते हुए, 230 से ज्यादा का स्कोर एक अच्छा स्कोर हो सकता है.
नवी मुंबई में अभी भी बारिश हो रही है. कवर अभी भी लगे हुए हैं. बारिश काफी कम हो गई है, लेकिन अभी भी काफी अंधेरा है और लगातार बूंदाबांदी हो रही है.
बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका है. दोनों टीमों के खिलाड़ी बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं.
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.
बांग्लादेश महिला (प्लेइंग इलेवन): सुमैया अख्तर, रुब्या हैदर जेलिक, शर्मिन अख्तर, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, निशिता अख्तर निशी, मारुफा अख्तर.
हम पहले गेंदबाजी करेंगे. आसमान में बादल छाए होने के कारण हमने सोचा कि गेंदबाज़ी करना एक अच्छा फैसला होगा. वह आज (उमा छेत्री) डेब्यू करने वाली हैं. ऋचा आराम कर रही हैं. दो और खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. क्रांति और स्नेह राणा. हमें खुद पर भरोसा था कि हम (तीन हार के बाद) इसे बदल सकते हैं.
भारत ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करेगी.
फरगाना होक, रुबिया हैदर झेलिक, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान, विकेटकीपर), शोभना मोस्टरी, शोरना अख्तर, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, फहीमा खातुम, निशिता अख्तर निशि, मारुफा अख्तर.
स्मृति मंधाना, प्रतीक रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेम्मा रोड्रिग्स, उमा छेत्री/ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़.
बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर 2:30 बजे होना था. लेकिन फिलहाल बारिश के कारण टॉस नहीं हुआ है.
यहां पढ़ें मुकाबले का प्रीव्यू










