BAN vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। इसके अलावा उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना संभालेंगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 28 अप्रैल को होगी और आखिरी मैच 9 मई को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम जल्द ही बांग्लादेश के लिए रवाना होगी।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia (Senior Women) squad for 5 T20Is against Bangladesh announced. #BANvIND
---विज्ञापन---— BCCI Women (@BCCIWomen) April 15, 2024
28 अप्रैल से शुरू होगी सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो सीरीज का पहला टी20 28 अप्रैल को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टी20 30 अप्रैल को, तीसरा मैच 2 मई को, चौथा मुकाबला 6 मई को और आखिरी मुकाबला 9 मई को होगा। सीरीज के सभी मुकाबले सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana (VC), Shafali Verma, Dayalan Hemalatha, Sajana Sajeevan, Richa Ghosh (wk), Yastika Bhatia (wk), Radha Yadav, Deepti Sharma, Pooja Vastrakar, Amanjot Kaur, Shreyanka Patil, Saika Ishaque, Asha Sobhana, Renuka Singh Thakur,Titas Sadhu#BANvIND https://t.co/roM0RUyoQr pic.twitter.com/Wt6bWA8oN8
— BCCI Women (@BCCIWomen) April 15, 2024
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 28 अप्रैल, सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा टी20: 30 अप्रैल, सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
तीसरा टी20: 2 मई, सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
चौथा टी20: 6 मई, सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
पांचवां टी20: 9 मई, सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, सजना सजीवन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, सैका इशाक , आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु।
ये भी पढ़ें: KKR vs RR Playing 11: कोलकाता के खिलाफ 2 बदलावों के साथ उतरेगी राजस्थान, दिग्गजों की होगी वापसी
ये भी पढ़ें: यह स्टेडियम हाइब्रिड SISGrass टेक्नोलॉजी वाला पहला भारतीय मैदान बना, जानिए इस तकनीक के बारे में