India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भी टीम इंडिया फ्रंटफुट पर दिख रही है. एकबार फिर से वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. तीसरे दिन टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के सामने बल्लेबाजी करना वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल लग रहा था. पहले ही सेशन में कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को 3 बड़े झटके दिए. लंबे समय के बाद कुलदीप यादव को टेस्ट मैच खेलते हुए देखा जा रहा है. जिसको लेकर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने बड़ी बात कह दी.
कुलदीप को लेकर क्या बोले अनिल कुंबले?
वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. ये उनका महज 15वां टेस्ट मैच है, जबकि टीम इंडिया के लिए डेब्यू किए हुए कुलदीप को 8 से 9 साल का समय हो चुका है, कई बार देखा गया है कि कुलदीप को टीम इंडिया के स्क्वाड में तो चुना जाता है लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नहीं बन पाती. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने शुभमन गिल कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, इस सीरीज के एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को खेलने का मौका नहीं मिला था, जिसपर काफी सवाल भी उठे थे.
ये भी पढ़ें:-‘हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह मत मारो’, ब्रायन लारा ने टीम इंडिया की ‘रन मशीन’ से की अपील
Anil Kumble said, “it’s unfortunate that Kuldeep Yadav is playing just his 15th Test in 8-9 years since his debut”. pic.twitter.com/oSSmwwcAok
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2025
वहीं अब इसको लेकर अनिल कुंबले ने कहा कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुलदीप यादव अपने डेब्यू के बाद से 8-9 सालों में सिर्फ 15वां टेस्ट खेल रहे हैं।” इस सीरीज से पहले कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए महज 13 ही टेस्ट मैच खेले थे. इसको लेकर कई बार पूर्व क्रिकेटर्स टीम मैनेजमेंट पर सवाल भी उठा चुके हैं.
पहले मैच में कुलदीप ने चटकाए थे 4 विकेट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने पारी और 140 रनों से जीत लिया था. अहमदाबाद टेस्ट में कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की थी. पहले टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने कुल 4 विकेट चटकाए थे, जिसमें से दोनों पारियों में उनको 2-2 विकेट मिली थी. वहीं दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में कुलदीप सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें:-‘2027 का वर्ल्ड कप जीतना है, ऑस्ट्रेलिया को कूट देना’, फैन ने लगाई रोहित से गुहार, VIDEO वायरल