India vs West Indies 1st Test: एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी. शुभमन गिल एकबार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. वहीं रवींद्र जडेजा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. केएल राहुल से लेकर मोहम्मद सिराज तक वापसी होने वाली है, जो एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, जबकि मैच के लिए टॉस 9 बजे होगा.
टेस्ट में दोनों टीमों का हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 100 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से वेस्टइंडीज ने 30 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं टीम इंडिया को 23 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा 47 मैच ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया ने 23 में से 13 मैच घर पर जीते हैं, जबकि 10 मैच मैच वेस्टइंडीज में जाकर जीते हैं.
Injuries to West Indies' frontline quicks may contribute to a substantial covering of grass on the Ahmedabad surface 👉 https://t.co/HzCdr1eLkG pic.twitter.com/b4OnnVitSv
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 1, 2025
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: विराट कोहली का ये खास रिकॉर्ड तोड़ेंगे शुभमन गिल? महज 3 पारियों में करना होगा चमत्कार
आखिरी बार कब खेली गई थी दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज
साल 2023 में आखिरी बार दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. उस वक्त रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान थे. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सीरीज को 1-0 से अपना नाम किया था. रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जिसके बाद से शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: स्पिनर्स बुनेंगे फिरकी का जाल, बल्लेबाजों का होगा हाल बेहाल! अहमदाबाद में कैसा रहेगा पिच का मिजाज