India vs Sri Lanka Team India: भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज का आगाज करने जा रही है। इसको लेकर जल्द ही टीम इंडिया श्रीलंका के लिए रवाना होने वाली है। इस दौरे के लिए दो टीमें चुनी गई हैं, क्योंकि टीम इंडिया को यहां श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 दोनों सीरीज खेलनी हैं। जिसके चलते वनडे और टी20 की अलग-अलग टीमें चुनी गई हैं। वनडे में रोहित शर्मा तो टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा शुभमन गिल को दोनों टीमों में उपकप्तान बनाया गया है। जिसके बाद अब फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या वनडे और टी20 के बाद गिल टेस्ट में भी टीम इंडिया के उपकप्तान बन सकते हैं?
टी20 विश्व कप में नहीं मिला था मौका
ये वहीं शुभमन गिल हैं, जिनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था। इसके बाद बीच टूर्नामेंट गिल को रिलीज भी कर दिया गया था। फिर विश्व कप खत्म होने के बाद गिल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। अब श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज दोनों के लिए गिल को बीसीसीआई मे टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया है।
Shubman Gill making a huge statement in Australia ft. BGT 2020-21. Debuted in the series after 36 all out, chasing in the final test against Australian attack, 21 year old young lad bashing starc.
This is #ShubmanGill 🔥💪
---विज्ञापन---Dream for someone from yellow, hello to haters 👋 pic.twitter.com/DtGGed4L60
— 𝙰𝚍𝚠𝚊𝚒𝚝𝚑 🇮🇳 (@Adwaith_Ro45) July 21, 2024
आईपीएल में भी कर चुके हैं कप्तानी
गुजरात टाइटंस छोड़कर जब हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में वापस चले गए थे, तब गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया था। हालांकि आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन गिल की टीम हार्दिक पांड्या की मुंबई से आगे रही थी।
Sanjay Bangar ” Surprised with Hardik Pandya not being the captain because even before the previous T20 World Cup it seemed like Rohit Sharma hadn’t become the captain and hardik hadn’t gotten injured at that times, Hardik would have become the captain.”pic.twitter.com/3ywm9Opvrb
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) July 21, 2024
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने से पहले सभी को उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या टी20 टीम के कप्तान होंगे, इसके अलावा वनडे टीम का उनको उपकप्तान बनाया जा सकता है लेकिन हार्दिक ने कप्तान बन पाए और न ही उपकप्तान। बीसीसीआई ने गिल को हार्दिक से ऊपर रखा, ऐसे में आने वाले समय में हो सकता है गिल टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया के उपकप्तान हो।
ये भी पढ़ें:- ENG vs WI: इंग्लैंड ने 147 साल में पहली बार किया ये कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि