---विज्ञापन---

ENG vs WI: इंग्लैंड ने 147 साल में पहली बार किया ये कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

England vs West Indies 2nd Test Match: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 21, 2024 22:57
Share :

England vs West Indies 2nd Test Match: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में हुआ। इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 385 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी बीच इंग्लैंड की टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

इंग्लैंड ने दोनों पारी में बनाए 400 से ज्यादा रन

दूसरे टेस्ट में ओली पोप ने 121 रनों की पारी की दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर बनाया था। पोप के अलावा बेन डकेट ने 71 रन और बेन स्टोक्स ने 69 रनों का योगदान दिया था। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 425 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की दूसरी पारी में रूट ने 122 रन और ब्रूक ने 109 रन बनाए।

पहली बार इंग्लैंड ने किया ये बड़ा कारनामा

टेस्ट क्रिकेट के अपने 147 सालों के इतिहास में इंग्लैंड की टीम ने पहली बार दोनों पारियों में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। 1877 से ही इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने अपना पहला मैच में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अभी तक इंग्लैंड की टीम 1073 टेस्ट मैचों का हिस्सा बनी हैं, लेकिन वो कभी भी दोनों पारियों में 400 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाए हैं। वहीं, यह टेस्ट क्रिकेट में 12वीं बार हैं, जब टेस्ट खेलने वाली किसी टीम ने दोनों पारियों में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

 

जो रूट ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

इस मैच की तीसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक लगाया है। इसी के साथ वो इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे एलिस्टर कुक हैं।

 

इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ दिया है। शिवनारायण चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट करियर में 11867 रन बनाए हैं, जबकि रूट के अब 11940 रन हो गए हैं। इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे जायदा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jul 21, 2024 10:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें