India vs Sri Lanka T20I: भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ करने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। जिसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी गौतम गंभीर की निगरानी में नेट पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस सीरीज से टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर अपने कार्यकाल की भी शुरुआत करने जा रहे हैं। वहीं पहले टी20 मैच में गंभीर किस विकेटकीपर को मौका देंगे ये बड़ा सवाल है। विकेटकीपर की लिस्ट में 2 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
किसको देंगे गंभीर मौका?
श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में दो-दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका मिला हैं। हालांकि इन दोनों विकेटकीपर्स में से प्लेइंग इलेवन में कोई एक ही खेलता हुआ दिखाई दे सकता है। जी हां हम बात कर रहे हैं ऋषभ पंत और संजू सैमसन की। इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2024 में भी शामिल किया गया था, लेकिन हमने देखा विश्व कप में सिर्फ ऋषभ पंत को ही खेलने का मौका मिला था, जबकि संजू पूरे टूर्नामेंट में बाहर बैठे रहे थे।
Rishabh Pant after completing the nets on day 1 of Srilanka tour.
📷 : @ravishbofficial#RishabhPant #RP17 pic.twitter.com/i0lpyGjRSg— Naman (@17_18_45) July 24, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- T20 WC के बीच हार्दिक का मैसेज देख हैरान रह गया था युवा खिलाड़ी, क्या था पांड्या का वो संदेश?
Let them COOK 😮💨
GG – SS from the first training session 🇮🇳❤️🔥 @GautamGambhir @IamSanjuSamson pic.twitter.com/D4nJAb9ipg
— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) July 23, 2024
संजू पर भारी पड़ते पंत
अक्सर देखा गया है कि संजू सैमसन को टीम में तो मौका मिलता है लेकिन प्लेइंग इलेवन में संजू को काफी कम चांस दिया जाता है। अपने आखिरी वनडे मैच में शतक लगाने के बाद भी संजू को श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया। अब एक बार फिर से संजू की बजाय पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना है। पंत को मौका मिलता है तो वे नंबर-3 पर भी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा संजू दाएं हाथ और पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, ऐसे में गौतम गंभीर बाएं हाथ के बल्लेबाज को चुन सकते हैं।
🆙 Next 👉 Sri Lanka 🇱🇰#TeamIndia are back in action with 3 ODIs and 3 T20Is#INDvSL pic.twitter.com/aRqQqxjjV0
— BCCI (@BCCI) July 18, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: फिटनेस नहीं! इसलिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटाया; पूर्व दिग्गज का बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें:- भारत के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर