---विज्ञापन---

IND vs SA: मार्को जेनसन के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने खोया आपा, जमकर हुई बहस का VIDEO वायरल

Suryakumar-Jansen Fight: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी-20 मैच में एक मौका ऐसा भी आया, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मार्को जेनसन के बीच जमकर बहस हुई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 9, 2024 11:35
Share :
Suryakumar Yadav and Marco Jansen Fight
Suryakumar Yadav and Marco Jansen Fight

India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले टी-20 मैच को शान से अपने नाम किया। इस मैच में एक मूमेंट ऐसा भी आया, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मार्को जेनसन के खिलाफ आपा खो दिया। यह घटना 15वें ओवर में घटी, जब संजू सैमसन ने पिच पर जाकर थ्रो को पकड़ा। इससे स्ट्राइकर एंड पर आए मार्को जेनसन नाराज हो गए और उन्होंने सैमसन से कुछ कहा। सैमसन ने इसकी शिकायत तुरंत अपने कप्तान से की। इसके बाद सूर्यकुमार ने जेनसन के साथ तीखी बहस की, जिसके बाद अंपायरों ने दोनों खिलाड़ियों को अलग किया।

---विज्ञापन---

सैमसन की सपोर्ट में आए सूर्यकुमार

यहां रवि बिश्नोई ने ऑफ के बाहर एक फुल गेंद फेंकी, जिस पर गेराल्ड कोएट्जी ने आगे बढ़कर लॉन्ग-ऑफ की तरफ जोरदार शॉट खेला। जब फील्डर ने गेंद विकेटकीपर सैमसन की तरफ फेंकी तो उन्होंने इसे विकेट पर जाकर कलेक्ट किया। प्रोटियाज स्टार को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने सैमसन को लेकर कुछ कहा, जिससे बात बढ़ गई। यहां पिच के अंदर खड़े भारतीय कप्तान सूर्यकुमार तुरंत ही अपने साथी खिलाड़ी का समर्थन करने आए।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: फैंस को मिला भारत-पाकिस्तान मैच का तोहफा, इस दिन टकराएंगी एशिया की दोनों दिग्गज टीमें

सूर्यकुमार ने की तीखी बहस

उन्हें मार्को जेनसन और गेराल्ड कोएट्जी दोनों से बात करते हुए देखा गया। सूर्यकुमार इस बहस में ज्यादा खुश नहीं दिख रहे थे और वे प्रोटियाज खिलाड़ियों के साथ तीखी बातें करते हुए दिखाई दिए। सूर्यकुमार के साथ हुई घटना के बाद मार्को जेनसन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और जल्दी आउट हो गए। उन्होंने 8 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली और रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए।

भारत ने जड़े 202 रन

मैच की बात करें तो भारत ने चार मैचों की सीरीज की शानदार शुरुआत की है। डरबन के किंग्समीड में खेले गए पहले मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट जल्दी ही गिर गया। हालांकि संजू सैमसन की 107 रनों की धांसू पारी के दम पर टीम ने पहले खेलते हुए 202 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। कप्तान के आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने सैमसन का अच्छा साथ दिया और तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। इस दौरान सैमसन ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना लगातार दूसरा शतक पूरा किया।

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया को मिला रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, ‘छक्कों’ में करता है बात

 

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Nov 09, 2024 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें