India vs New Zealand 2nd Test KL Rahul: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। बेंगलुरु टेस्ट के बाद पुणे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन बदली-बदली नजर आई। जैसा की पहले टेस्ट मैच के बाद से केएल राहुल को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि उनको पुणे टेस्ट से बाहर कर दिया जाएगा, वो इस मैच में होता हुआ दिखाई दिया।
हालांकि मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को केएल राहुल का समर्थन करते हुए देखा गया था। लेकिन पुणे टेस्ट से राहुल का बाहर होना उनके फैंस को चौंका रहा है। वहीं अब बड़ी वजह सामने आई है कि आखिर क्यों पुणे टेस्ट से राहुल को बाहर रखा गया है?
गिल की वजह से राहुल हुए बाहर!
दरअसल पिछले कई मैचों से केएल राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में राहुल बिना खाता खोली ही आउट हो गए थे। जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 12 रन निकले थे। दूसरी तरफ पहले मैच के लिए शुभमन गिल पूरी तरह से फिट नहीं थे, लेकिन पुणे टेस्ट से पहले गिल फिट होकर मैदान पर लौटे। जिसके बाद उनको पुणे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। गिल का मौजूदा फॉर्म केएल राहुल के मुकाबले काफी बेहतर है। गिल ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में शानदार शतक भी लगाया था।
– Not part of T20I team.
– Didint played in the 3rd ODI vs SL.
– Not part of the 2nd Test vs NZ.2024 has been tough for KL Rahul in terms of selection and injuries, comeback strong soon. 🌟 pic.twitter.com/1TrUmAzWSu
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 24, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: टीम इंडिया की Playing 11 पर उठा सवाल! क्या भारत ने कर दी बड़ी गलती?
New Zealand opt to bat
India 🇮🇳
Akash Deep, Washinton Sundar & Shubman Gill in; Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav and KL Rahul outNew Zealand 🇳🇿
Mitchell Santner in; Matt Henry out#INDvNZ pic.twitter.com/YLH2hamoQs— Cricbuzz (@cricbuzz) October 24, 2024
पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: टॉस हारने के बाद भी टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, कीवी टीम की आई आफत