IND vs ENG Test Series: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर जून में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना ही खेलना है, क्योंकि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। जहां एक तरफ फैंस को इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का इंतजार हो रहा है तो वहीं भारतीय टीम की थोड़ी टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इस टेंशन की वजह है टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का आईपीएल 2025 में लगातार फ्लॉप होना।
ऋषभ पंत ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इस बार मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस खिलाड़ी को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पंत ने अभी तक टीम और फैंस को बेहर निराश किया है। इस पूरे सीजन में पंत बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जिसको लेकर जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। इस दौरे पर पंत की टीम इंडिया में जगह पक्की है, फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में पंत टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन उनके खराब प्रदर्शन नें सेलेक्टर्स की टेंशन को भी बढ़ा दिया है।
Just a reminder to cricket fans:
Rishabh Pant kept getting T20I chances over deserving players like KL Rahul and Sanju Samson, thanks to his PR team and captain-bootlicking.
---विज्ञापन---Big thanks to visionary coach Gautam Gambhir for finally kicking this fraud out. pic.twitter.com/fMtmBKZGTr
— StarcyKKR (@StarcKKR) May 19, 2025
क्या इंडिया ए में पंत को चुना जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा, लेकिन उससे पहले इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसको लेकर बीसीसीआई इंडिया ए का ऐलान भी कर चुकी है। जिसमें शुभमन गिल, साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को भी चुना गया है, इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभी तक आईपीएल 2025 में काफी कमाल का रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि खराब प्रदर्शन करने वाले पंत को क्यों नहीं इंडिया ए में शामिल किया गया हैं?
Rishabh Pant bro, it’s time to retire from the IPL and T20, it’s better for your mental health and your team.
Never seen a bigger failure then him in T20 format.pic.twitter.com/Kwi9yXN1rB
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) May 19, 2025
वैसे भी पंत इन दिनो बल्लेबाजी में काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में पंत को इंग्लैंड की कंडिशन को सबसे ज्यादा समझने की जरुरत है। बात अगर पंत के आईपीएल 2025 प्रदर्शन की करें तो उन्होंने 12 मैचों में अभी तक 135 रन ही बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा पिछली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पंत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: DC और MI का प्लेऑफ में पहुंचने का पूरा समीकरण, PBKS की होगी अहम भूमिका