IND vs ENG, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच अभी दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। चौथे दिन के समापन तक भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। गेंदबाजी और खासकर बल्लेबाजी में भारत ने तगड़ा प्रदर्शन किया है। कप्तान शुभमन गिल ने अपनी दोनों परियों से फैंस का दिल जीता है। उन्होंने पूरी तरह से खुद को एक जिम्मेदारी कप्तान के रूप में साबित किया है। बता दें कि गिल ने दोनों इनिंग में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।
शुभमन गिल ने किया बहुत बड़ा कारनामा
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और टीम को एक अच्छी स्थिति में लेकर आए थे। उनका यही प्रदर्शन दूसरी पारी में भी जारी रहा। उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 162 गेंदों में 161 रन जड़ दिए। गिल ने भारत के लिए इस मुकाबले में दोनों परियों में 150 का आंकड़ा पार किया है। इसके द्वारा इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने दिग्गज की बराबरी कर ली है। गिल टेस्ट मैच की दोनों परियों में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी हैं। 45 साल पहले एलन बॉर्डर ने यह कारनामा किया था। उन्होंने 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में मैच के दौरान पहली पारी में नाबाद 150 और दूसरी पारी में 153 रन जड़े थे। अब गिल का नाम भी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के साथ शुमार हो गया है।
If you had to sum up Shubman Gill in this Test with one word: __ pic.twitter.com/azxIT4stms
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 6, 2025
---विज्ञापन---
शुभमन गिल के पास बतौर कप्तान पहला टेस्ट जीतने का मौका
रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। गिल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले टेस्ट में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम की जीत के चांस बहुत ज्यादा हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 608 का लक्ष्य रखा। जवाब में चौथे दिन के अंत तक इंग्लिश टीम ने 3 विकेट गंवाते हुए 72 रन बनाए हैं। पांचवें दिन का खेल बचा हुआ है और भारतीय टीम यहां 7 विकेट हासिल करके इस टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला जीतने की कोशिश करेगी। ऐसा हुआ, तो यह शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की पहली जीत हो सकती है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: प्रिंस ने जीत लिया किंग का दिल, गिल की शानदार पारी पर आया विराट कोहली का रिएक्शन