India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में बेशक तिलक वर्मा ने टीम को यादगार जीत दिलाई हो, लेकिन इसमें कुछ योगदान 10वें नंबर पर बैटिंग करने आए रवि बिश्नोई का भी है, जिन्होंने पांच गेंदों पर नौ रनों की छोटी लेकिन बेशकीमती पारी खेली। बिश्नोई तब बैटिंग करने आए, जब टीम 146 रनों पर आठ विकेट गंवा चुकी थी और उसे जीत के लिए तीन ओवरों में 20 रनों की दरकार थी। तिलक को यहां ऐसे साथी की जरूरत थी, जो बस विकेट पर टिक सके। बिश्नोई ने बिल्कुल ऐसा ही किया और टीम के जीत के हिस्सेदार बने। मैच खत्म होने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल इस खिलाड़ी ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने मैच से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था- व्हाय शुड बैटर्स हैव ऑल द फन!… बिश्नोई ने एक तरह से अपनी इस रील को रियल में बदल दिया है और गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी तारीफ बटोरी है। उन्होंने दसवें नंबर पर आकर बैटिंग की और अपनी बैटिंग में काफी मैच्योरिटी भी दिखाई।
Ravi Bishnoi ajj Real aane Wali hai😅🔥🥰
Why batman always All the fun.#INDvENG#WinGalaxyS25Ultra#ILoveGalaxyS25#IloveGalaxyAI#DeepikaPadukone#ILoveGalaxyS25#TilakVerma#ravibishnoi#DelhiElections2025 pic.twitter.com/sBgrJOxtuS— SahiL_KpaNdeY (@Sahil_kpandey) January 25, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जश्न तिलक ने मनाया, लेकिन याद आ गए विराट, जमकर वायरल हो रहा VIDEO
बिश्नोई की पारी ने तिलक से दबाव हटाया
उनकी इस पारी ने ना सिर्फ तिलक पर से दबाव हटाया, बल्कि उनका काम आसान भी कर दिया। दोनों की वजह से भारत ने कुछ गेंद रहते इंग्लैंड से मिले 166 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया। बिश्नोई की नौ रन की पारी में दो चौके शामिल रहे, जो बिल्कुल टीम की जरूरत के समय पर आए। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब दुनिया के पूर्व नंबर वन टी-20 बॉलर बिश्नोई ने बल्लेबाजी में कमाल किया है। वो पहले भी ऐसा कई बार कर चुके हैं, लेकिन इस बार मौका स्पेशल है।
सूर्यकुमार-तिलक ने की बिश्नोई की तारीफ
मैच खत्म होने के बाद बिश्नोई को कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा दोनों से तारीफ मिली। सूर्यकुमार ने बताया कि वो नेट्स में अपनी बैटिंग पर काफी मेहनत कर रहे हैं। उनको लेकर तिलक ने कहा, ‘बिश्नोई को सलाह दी गई थी कि वह अपने शॉट्स खेलते समय शेप में रहें और यह टीम के लिए कारगर रहा। आपने देखा होगा कि उन्होंने कुछ बाउंड्री भी लगाईं।’
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: गौतम गंभीर के इस ‘प्लान’ ने दिलाई भारत को रोमांचक जीत, तिलक वर्मा का मैच के बाद बड़ा खुलासा