India vs England Umpires Call : भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट में अंपायर कॉल के बाद भारतीय फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। दरअसल रांची टेस्ट की पहली पारी में भारत के चार बल्लेबाज अंपायर कॉल का शिकार बने थे। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस अंपायर पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। दरअसल चौथे टेस्ट की पहली पारी में भारत ने शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, रजत पाटीदार और आकाश दीप को अंपायर कॉल पर LBW दिया गया था। इसके बाद फैंस रांची टेस्ट में अंपायरिंग पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
Shaoib Bashir taken Fifer in Ranchi test.
3 wickets came on Umpires call .
Worst umpiring. pic.twitter.com/KNcUNjsGXC— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) February 25, 2024
4 बल्लेबाज अंपायर कॉल पर आउट
रांची टेस्ट की पहली पारी में भारत के चार बल्लेबाज अंपायर कॉल पर आउट हुए थे। इसपर भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर रांची टेस्ट में अंपायारिंग की काफी आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया एक्स पर एक फैन ने लिखा कि इंग्लैंड वाले थोड़ा अपील क्या कर देते हैं। अंपायर आउट दे देता है। इतना क्या डरना बेन स्टोक्स से। वहीं एक फैन ने लिखा कि शोएब बशीर ने अपने पांच में से तीन विकेट अंपायर कॉल पर लिए हैं। खराब अंपायरिंग।
England Wale thoda sa appeal kya kar dete hai, umpire out de deta hai .
Itna kya Darna Ben Stokes se.
Another Umpires call in England favour..— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) February 25, 2024
क्या होगा है अंपायर कॉल
कई फैंस के जहन में एक सवाल उठ रहा होगा कि आखिर अंपायर कॉल होता क्या है तो आपको बता दें कि अंपायर कॉल डीआरएस का एक नियम है। इसमें गेंद अगर बॉल ट्रैकिंग के दौरान लेग स्टंप या ऑफ स्टंप के बाहरी हिस्से को छू कर जाती है तो अंपायर कॉल नियम खेल में आता है। इसमें अगर ऑन फील्ड अंपायर बल्लेबाज को आउट देता है और बॉल लेग स्टंप या ऑफ स्टंप के बाहरी हिस्से को छू कर जाती है तो वह फैसला कायम रहेगा, लेकिन उसी स्थिति में अंपयार बल्लेबाज को नॉट आउट देता है फिर बल्लेबाज आउट नहीं नॉट आउट रहेगा।
Virat Kohli said the same thing
And this is how Naseer Husain cleared up the confusion 🫡 pic.twitter.com/8Z7urqqzF3 https://t.co/YOVLkSbXsa— ` (@musafir_tha_yr) February 18, 2024
अगर इस नियम को आसान शब्दों में समझा जाए, तो अगर गेंद स्टंप को 50 प्रतिशत से कम छू कर जाती है, उस स्थिति में अंपायर का जो भी निर्णय होगा वह कायम रहेगा। हालांकि अंपायर कॉल में रिव्यू रिटेन हो जाता है। वह बरबाद नहीं होता है। पर उस समय अगर अंपायर ने आउट दिया है तो वह आउट माना जाएगा और नॉट आउट दिया है तो वह नॉट आउट माना जाएगा।
ध्रुव जुरेल ने करवाई वापसी
रांची टेस्ट की पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल नंबर 7 पर बल्लेबाज करने के लिए मैदान पर आए थे। उस समय भारतीय टीम काफी मुश्किलों में नजर आ रही थीं। ऐसे में ध्रुव जुरेल की 90 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया एक बार फिर मैच में वापसी करने में सफल रहा था। बता दें कि ध्रुव जुरेल भारत की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इनके बाद यशस्वी जायसवाल ने 72 रन बनाए थे। बता दें कि पहली पारी में इंग्लिश टीम 48 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही थी।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: ‘ध्रुव जुरेल है अगला महेंद्र सिंह धोनी’ सुनील गावस्कर भी हुए विकेटकीपर बल्लेबाज के फैन
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : रांची टेस्ट में सकंटमोचक बने ध्रुव जुरेल, शतक चूके जीत लिया दिल
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले आखिर क्यों सील हुआ राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड? वजह जानकर रह जाएंगे दंग