India vs England Rajkot Test : भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। पहली पारी में भारत के 445 रन के जवाब में इंग्लैंड ने बेन डकेट के नाबाद 133 रन की मदद से 207 रन बना लिए हैं और उनके सिर्फ दो विकेट ही गिरे हैं। इंग्लिश टीम भारत से सिर्फ 238 रन पीछे है। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहे हैं कि राजकोट टेस्ट में क्या अक्षर पटेल को बाहर करके रोहित शर्मा ने कोई भूल तो नहीं की क्योंकि अक्षर पटेल सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और वह काफी वर्षों से इस मैदान पर खेल रहे हैं। यह अक्षर पटेल का होम ग्राउंड भी हैं। वह राजकोट की पिच को बाकी खिलाड़ियों से बेहतर समझने की परख रखते हैं। इसके बावजूद उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।
That’s Stumps on Day 2 in Rajkot!
---विज्ञापन---England move to 207/2, trail by 238 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qZgkVvcNg7
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
अक्षर की जगह कुलदीप
रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की जगह राजकोट टेस्ट में रवींद्र जडेजा को प्लेइंग 11 में शामिल किया था और विशाखापट्टनम टेस्ट खेलने वाले कुलदीप यादव को टीम में फिर जगह मिली। कुलदीप पहली पारी में बल्ले से फेल रहे। अक्षर की जगह टीम में शामिल किए गए कुलदीप यादव को पहली पारी में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन वह 24 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद उनसे गेंदबाजी में भारत को जल्दी-जल्दी विकेट दिलाने की उम्मीद की जा रही थी। मगर वह बॉलिंग में भी फेल रहे और 6 ओवर की गेंदबाजी में 42 रन लुटा बैठे।
🚨 Team Update 🚨
4⃣ changes in #TeamIndia‘s Playing XI for Rajkot
Dhruv Jurel and Sarfaraz Khan are all set to make their Test Debuts 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/rk1o1dNQMc
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कुलदीप यादव ने 7 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि क्या राजकोट की पिच पर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला क्या सही था।
शुरुआती दो टेस्ट में अक्षर पटेल ने किया था प्रभावित
अक्षर पटेल को हैदराबाद और विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम में जगह दी गई थी। जिसे उन्होंने दोनों हाथों से लपकते हुए हैदराबाद टेस्ट में नंबर 9 पर आकर 100 गेंदों पर 44 रन बनाए थे। फिर पहली पारी में ही अक्षर ने 2 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी पारी में अक्षर ने एक बार फिर बल्ले से 17 रन बनाए और 1 विकेट हासिल किया था। वहीं विशाखापट्टनम टेस्ट में भी अक्षर पटेल ने पहले पारी में 27 रन और 1 विकेट लिया था और दूसरी पारी में 45 रन और 1 विकेट चटकाया था।
Kuldeep Yadav's bowling figure right now is 6 overs 42 runs with 1 maiden over.
Due to England's batting approach momentum is with England now.#INDvENG #INDvsENGTest #CricketTwitter
— Abhi aks (@abhiaks9231) February 16, 2024
ये भी पढ़ें- Match Fixing: इंग्लैंड के क्रिकेटर पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, ICC ने लगा दिया बैन
ये भी पढ़ें- IPL 2024 : क्या ईशान किशन आईपीएल से होंगे बाहर? फिर नजरअंदाज किया BCCI का आदेश
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट, अनिल कुंबले से भी निकल गए आगे