Rajkot Stadium : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल बीसीसीआई राजकोट स्टेडियम का नाम बदलने की तैयारियां कर रही हैं। इस मैदान का नाम 14 फरवरी को बदला जाएगा। वहीं भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच 15 फरवरी से शुरू होगा। इस मैदान के नए नाम का अनावरण बीसीसीआई सचिव जय शाह के द्वारा किया जाएगा। इस समारोह में भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के अलावा बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। बता दें कि राजकोट का नया नाम पूर्व फर्स्ट क्लास खिलाड़ी के नाम पर रखा जाएगा।
The Saurashtra Cricket Association will felicitate both Ravindra Jadeja and Cheteshwar Pujara for their contributions will be honoured during the ceremony for unveiling the new name of the SCA Stadium on February 14. The stadium will now be called the Niranjan Shah Stadium. pic.twitter.com/67bYWHZavf
---विज्ञापन---— sabyasachi Poddar (@sabya_poddar) February 13, 2024
क्या होगा नाम
राजकोट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने यह बड़ा फैसला लिया है। अब राजकोट स्टेडियम को 14 फरवरी के बाद से निरंजन शाह स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि निरंजन शाह ने सौराष्ट्र के लिए 1965 से 1975 के बीच 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसके बाद वह 40 साल तक सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के पद पर रहे हैं।
Rajkot stadium or The Saurashtra Cricket Association Stadium will be renamed after Niranjan Shah ahead of the 3rd Test between India and England.#INDvENG #INDvsENG #RajkotTest pic.twitter.com/IxzXeG8mns
— CricVipez (@CricVipezAP) February 6, 2024
निरंजन शाह सचिव पद के अलावा नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु के अध्यक्ष भी रहे हैं। इसके अलावा निरंजन शाह बीसीसीआई सचिव पद पर भी रह चुके हैं। बता दें कि राजकोट स्टेडियम का नाम बदलने का निर्णय पिछले साल सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक में लिया गया था। जिसमें सभी ने अपनी सहमति जताई थी।
निरंजन शाह के बेटे खेल चुके हैं आईपीएल
निरंजन शाह की तरह की उनके बेटे जयदेव शाह भी रणजी में सौराष्ट्र की तरफ से खेल चुके हैं। जयदेव शाह ने सौराष्ट्र टीम की कप्तानी भी संभाली है। जयदेव शाह ने अपने करियर में 120 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 5354 रन बनाए हैं। बता दें कि जयदेव शाह आईपीएल में भी खेल चुके हैं। हालांकि वर्तमान में जयदेव शाह सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।
Just in : Saurashtra’s Senior team Captain Jaydev Shah announces his retirement from all formats of Cricket. Ranji match Saurashtra vs Karnataka to be played at Saurashtra Cricket Association Stadium from 6thDecember 2018 onwards shall be his last match.@saucricket pic.twitter.com/fhEpqkM4CH
— Adhirajsinh Jadeja AJ 🇮🇳 (@AdhirajHJadeja) December 5, 2018
15 फरवरी को भारत और इंग्लैंड का मैच
14 फरवरी को इस मैदान का नाम निरंजन शाह के स्टेडियम रखा जाएगा। जिसके अगले दिन इसपर भारत और इंग्लैंड का टेस्ट मैच खेला जाएगा। बता दें कि राजकोट स्टेडियम पर पहला टेस्ट मैच 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था। जो ड्रॉ रहा था और एक बार फिर इस स्टेडियम का नाम बदलने के बाद पहला टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला जा रहा है।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को किया अनफॉलो, क्या स्टार पेसर अब छोड़ेगा MI!
ये भी पढ़ें- AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया में आया रसेल का तूफान, IPL से पहले KKR की हुई बल्ले-बल्ले
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy 2024 : कोहली के शेर ने रणजी में किया कमाल, 4 गेंदों पर झटक लिए 4 विकेट