India vs England 4th Test: मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा और अहम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में अब टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, जिसकी वजह है विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट। पहले दिन ऋषभ पंत कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन क्रिस वोक्स की एक गेंद ने पंत को गंभीर रूप से चोटिल कर दिया है। पंत की चोट इतनी गंभीर थी कि उनको तुरंत स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं अब पंत की चोट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी चिंता जाहिर की है।
पंत की चोट से डर गए रिकी पोंटिंग
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था, जो टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है। पंत की चोट इतनी गंभीर थी कि वे सही खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज की चोट पर चिंता जाहिर करते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए बताया “उसने मुश्किल से अपना पैर जमीन पर रखा थ, और तुरंत आई सूजन मेरे लिए चिंता का विषय थी। मुझे खुद मेटाटार्सल चोट लगी है और वे छोटी, नाजुक हड्डियां हैं। वह उस पर कोई वजन नहीं डाल सकता था, यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था।”
Ricky Ponting says Rishabh Pant’s injury “doesn’t look good at all” after retiring hurt on day one at Old Trafford. pic.twitter.com/LRvGWKJblp
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 23, 2025
---विज्ञापन---
मेडिकल टीम की निगरानी में ऋषभ पंत
पंत की चोट पर अपडेट देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बल्लेबाजी के दौरान पंत के पैर में चोट लगी और उनको स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पंत मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
FEEL FOR RISHABH PANT, Comeback Stronger. pic.twitter.com/dQ7YXfWg7f
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
चोट लगने से पहले ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 37 रन बना लिए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छ्क्का लगाया था। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक पंत ठीक होकर मैदान पर लौटते हैं या फिर से ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग करते हुए देखा जाएगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘दोबारा नहीं लौटे तो…’ ऋषभ पंत की चोट पर साईं सुदर्शन ने दिया बड़ा अपडेट