India vs England 4th Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। रांची टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरों आर अश्विन से लेकर ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी रहे हैं। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा 55 रन, शुभमन गिल नाबाद 52 और ध्रुव जुरेल ने भी नाबाद 39 रनों की पारी खेली।
दूसरी पारी में 145 पर ढेर हुई थी इंग्लैंड
रांची टेस्ट मैच में पहली पारी के बाद लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम मैच को जीत सकती है लेकिन तीसरे दिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी की। तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 145 रनों पर ही ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स का डटकर सामना नहीं कर पाया और लगातार मेहमान टीम के विकेट गिरते चले गए। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 30 रन बनाए थे।
An unbeaten 72*-run partnership between @ShubmanGill & @dhruvjurel21 takes #TeamIndia over the line!
India win the Ranchi Test by 5 wickets 👏👏
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ORJ5nF1fsF
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
भारतीय स्पिनर्स का दिखा जलवा
दूसरी पारी में भारतीय टीम के स्पिनर्स इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी दिखे। दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम को भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने ही आउट किया था। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से आर अश्विन और कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की। आर अश्विन ने 5 और कुलदीप यादव ने 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी एक विकेट हासिल किया था। बता दें, अगर टीम इंडिया आज रांची टेस्ट मैच को जीत लेती है तो वो इस सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी।
After solid resistance with the bat, Shubman Gill clears the ropes twice and brings up his FIFTY! 😎#TeamIndia only 2 runs away from a win in Ranchi!
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/zahlGUrYQG
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ध्रुव जुरेल को लेकर वीरेंद्र सहवाग की पोस्ट पर छिड़ी बहस, हो गए ट्रोल
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: DRS पर छिड़ा नया विवाद, अब पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने दिया बदलाव का सुझाव
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘हीरो नहीं बनने का’ रोहित शर्मा ने दी सरफराज खान को वॉर्निंग, वायरल हुआ Video