टीम इंडिया पहली पारी में 358 रनों पर सिमट गई। साई सुदर्शन और चोटिल ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जड़ा। वहीं बेन स्टोक्स ने 5 विकेट अपने नाम किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अभी भी 133 रनों से पीछे है। इंंग्लिश टीम के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने शानदार पारियां खेली। मौजूदा समय में मैदान पर जो रूट और ओली पोप नजर आ रहे हैं।
IND vs ENG 4th Test Day 2 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए थे। दूसरे दिन टीम इंडिया की पारी 358 रनों पर खत्म हो गई। यशस्वी जायसवाल के बाद साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक जड़ा। इंग्लिश के लिए बेन स्टोक्स ने 5 विकेट अपने नाम किया।
जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। जिसके लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 94 रन तो वहीं जैक क्रॉली ने 84 रनों की पारी खेली। मौजूदा समय में ओली पोप 20 रन तो वहीं जो रूट 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लिश टीम अब सिर्फ 133 रन ही पीछे है, ऐसे में भारतीय टीम को तीसरे दिन कमबैक करना होगा।
इंग्लिश टीम को 197 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 94 के स्कोर पर अंशुल कंबोज का शिकार बने। डकेट के पास शतक बनाने का सुनहरा मौका था।
इंग्लिश टीम ने 166 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली 84 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने हैं। टीम इंडिया को अब स्थिति से मुकाबले में कमबैक करना होगा।
बेन डकेट के बाद अब उनके जोड़ीदार जैक क्रॉली ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। जिसके कारण ही इंग्लिश टीम ने बिना विकेट गंवाए 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को दबाव में डाल दिया है। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने सीरीज में एक और अर्धशतक जड़ दिया है।
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे दिन का तीसरा सेशन शुरू हो गया है। इंग्लिश टीम बिना विकेट गंवाए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है। वहीं भारतीय गेंदबाज फिलहाल नतमस्तक नजर आ रहे हैं।
इंग्लिश टीम ने मैनचेस्टर में दूसरे दिन 50 रनों का आंकड़ा बिना विकेट गंवाए ही पार कर लिया है। बेन डकेट बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं सभी भारतीय गेंदबाज प्रभावहीन नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया के 358 रनों पर सिमटने के बाद अब इंग्लिश टीम बल्लेबाजी करने उतरी है। बेन डकेट और जैक क्रॉली भी क्रीज पर उतरे हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 358 रनों पर सिमट गई है। इंग्लिश टीम के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 तो वहीं बेन स्टोक्स ने 5 विकेट झटके हैं। टीम इंडिया के लिए साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ा है।
भारतीय टीम को 9वां झटका लगा चुका है। ऋषभ पंत की जूझारू पारी 54 रनों पर खत्म हुई। टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 350 रन बना लिए हैं। चोटिल पंत की पारी देख कर सभी फैंस ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
चोटिल होने के बाद भी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। पंत ने इस सीरीज में एक और अर्धशतक जड़ दिया है।
भारतीय टीम दूसरे दिन लंच के बाद मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे अंशुल कंबोज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हॉल ले लिया है।
लंच के बाद खेल शुरू हुए कुछ देर ही हुआ था कि वाशिंगटन सुंदर ने बड़ी गलती कर दी। बेन स्टोक्स की गेंद पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में सुंदर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया ने 337 रनों पर 7वां विकेट गंवा दिया है।
दूसरे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो चुका है। जहां पर वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत क्रीज पर नजर आ रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों का लक्ष्य टीम इंडिया को 400 रनों के पार पहुंचना है।
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं। फिलहाल चोटिल ऋषभ पंत 39 रन बनाकर खेल रहे हैं, तो वहीं वाशिंगटन सुंदर 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
भारतीय टीम को मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में 314 रनों पर छठा झटका लगा। शार्दुल ठाकुर 41 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने हैं। ठाकुर के पवेलियन लौटते ही जख्मी पंत मैदान पर लौटे हैं। ऋषभ पंत पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।
भारतीय टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। शार्दुल ठाकुर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं वाशिंगटन सुंदर 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय टीम को मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे दिन जोफ्रा आर्चर के पहले ओवर में बड़ा झटका लगा। रवींद्र जडेजा सिर्फ 1 रन जोड़कर 20 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। 4 विकेट के नुकसान पर 265 रनों पर टीम इंडिया खेल रही है। क्रीज पर रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर नजर आ रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों से टीम को बड़ी उम्मीदें हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे दिन के पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कल के दिन 37 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए थे। अब खबर आ रही है कि पंत दूसरे दिन टीम के साथ स्टेडियम ट्रैवल नहीं करेंगे।
भले ही ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हो, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में वे दर्द निवारक गोली लेकर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।
ऋषभ पंत की स्कैन रिपोर्ट के मुताबिक उनके पैर में फ्रैक्चर है। जिसको सही होने में 6 हफ्तों का समय लगने वाला है। ऐसे में अब पंत का इस सीरीज में खेल पाना मुश्किल है।
पहले दिन टीम इंडिया ने 264 रन बना लिए थे, जिसके बाद अब दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 400 रन के पास पहुंचना चाहेगी।
पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत क्रिस वोक्स की एक गेंद पर चोटिल हो गए थे। जिसके चलते पंत को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था।
मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी के दौरान फ्लॉप रहे। पहले दिन गिल महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। बेन स्टोक्स ने उनको पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
पहले दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए लिए थे। ये 4 विकेट टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के रूप में गिरे थे।
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक मैनचेस्टर में आज 85 फीसदी बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते मैच को रोका भी जा सकता है। बारिश के चलते मैच भी देरी से शुरू हो सकता है। वैसे भारतीय समयानुसार मैच शुरू होने का समय 3:30 बजे है।