---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: क्या चौथे टी-20 मैच में बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए पुणे के मौसम का हाल

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मैच पुणे में खेला जाएगा। 31 जनवरी को मौसम का हाल कैसा रहेगा? आइए जानते हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jan 29, 2025 18:32

India vs England Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मैच 31 जनवरी को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा। पांच मैचों की खेली जा रही टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। चौथा मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है। जहां एक तरफ भारतीय टीम चौथे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की सेना सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी। हालांकि इस मैच में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? आइए जानते हैं।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे मुकाबले में बारिश खलल नहीं डालेगी। रिपोर्ट के मुताबिक 31 जनवरी को मौसम का तापमान 32 डिग्री रहेगा। बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। हवाएं 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली है। आर्द्रता 37 फीसदी रहने का अनुमान है। ऐसे में मौसम की ओर से मैच के दौरान दखलअंदाजी देखने को नहीं मिलेगी।

---विज्ञापन---

पिच रिपोर्ट पर एक नजर

पुणे की पिच काली मिट्टी की बनी है। ये पिच आमतौर पर स्पिनरों के लिए अनुकूल मानी जाती है। तेज गेंदबाज को यहां खास मदद नहीं मिलेगी। बल्लेबाजों को शुरुआत में रन बनाने में थोड़ी परेशानी होती है। लेकिन क्रीज पर जमने के बाद यहां रन बनाना आसान हो जाता है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है। पुणे के मैदान पर टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर 206/6 श्रीलंका ने बनाया है। वहीं भारत ने सबसे छोटा टोटल 101 रन बनाया है।

कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड?

भारत ने इस मैदान पर अब तक 4 टी-20 मैच खेले हैं। इस मैदान पर पहला मुकाबला टीम इंडिया ने साल 2012 में खेला था। पुणे के मैदान पर भारत की जीत का प्रतिशत 50-50 है। क्योंकि भारत ने इस मैदान पर खेले गए 2 मैचों को अपने नाम किया है, जबकि 2 मैच में मेन इन ब्लू को हार का सामना करना पड़ा है।

---विज्ञापन---

चौथे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग में तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, सूर्यकुमार यादव को लगा बड़ा झटका

First published on: Jan 29, 2025 06:32 PM

संबंधित खबरें