India vs England 3rd Test: टीम इंडिया इन दिनों शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल फ्लॉप साबित हुए, लेकिन फिर भी उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया।
शुभमन गिल ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल फ्लॉप साबित हुए, दूसरे दिन गिल के बल्ले से पहली पारी में महज 16 रन ही निकले। वहीं पहली पारी में 9 रन बनाने के साथ ही गिल ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
शुभमन गिल अब बतौर कप्तान इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने साल 2018 के इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान 593 रन बनाए थे।
SHUBMAN GILL OVER-TAKES VIRAT KOHLI…!!!
---विज्ञापन---– Gill has most runs as an Indian Captain in a single Test series in England. 👑 pic.twitter.com/IxzFhMV23e
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2025
दूसरे दिन भारतीय टीम को लगे 3 बड़े झटके
दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा 104 रनों की पारी खेली थी, ये रूट का टेस्ट क्रिकेट में 37वां शतक था। इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 145 रन बना लिए थे।
टीम इंडिया की तरफ से दूसरे दिन केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया, जबकि यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया को दूसरे दिन 3 बड़े झटके लगे थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: करुण नायर की वही पुरानी कहानी! फिर तोहफे में दे गए विकेट, और कितने मौके देगा क्रिकेट?