India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे, इसके टीम इंडिया भी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 387 रन ही बना पाई थी। तीसरे दिन टीम इंडिया की पारी 387 रनों पर सिमट गई, जिससे दोनों टीमें बराबरी पर रही और टीम इंडिया कोई बढ़त हासिल नहीं कर पाई थी। इसके बाद टीम इंडिया के पास तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 या 3 ओवर डालने का मौका था, लेकिन ऐसा हो न सका । तीसरे दिन का आखिरी ओवर टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह करने आए थे और इस ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज खूब ड्रामा करते दिखे जो भारतीय खिलाड़ियों को भी रास नहीं आया।
आखिरी ओवर में जमकर हुआ ड्रामा
तीसरे दिन टीम इंडिया 387 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद मैच में 6 मिनट का समय बचा हुआ था, जिसमें भारतीय टीम 2 ओवर तो आराम से कर सकती थी, लेकिन उम्मीद थी कि टीम इंडिया 3 ओवर करने की तरफ जाएगी, जिससे बुमराह को 2 ओवर अकेले करने का मिल जाए लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली ने आखिरी ओवर में जमकर ड्रामा किया, जिसके चलते टीम इंडिया को महज 1 ही ओवर करने का मौका मिला।
THIS TEST SERIES HAS BEEN A FEAST FOR FANS 🤯 pic.twitter.com/R1vXEXBJQd
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2025
---विज्ञापन---
क्रॉली की इस हरकत से बुमराह से लेकर कप्तान शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज भी काफी गुस्से में दिखाई दिए। क्रॉली की हरकतों से साफ पता चल रहा था कि वे टीम इंडिया को एक और ओवर डालने का मौका नहीं देना चाहते है। इस बीच कप्तान शुभमन गिलल इंग्लिश बल्लेबाजों को सुनाते हुए भी दिखाई दिए।
इंग्लैंड के पास 2 रन की बढ़त
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया को महज एक ओवर करने का मौका मिला था। इस एक ओवर में इंग्लैंड ने 2 रन बनाए। अब इंग्लैंड के पास 2 रनों की बढ़त हो गई है। अब चौथे दिन टीम इंडिया चाहेगी कि इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट करके मैच पर कब्जा किया जाए।
ये भी पढ़ें:- RCB को खिताब जीताने वाला गेंदबाज बाहर, ऑस्ट्रेलिया में नए ‘सिक्सर किंग’ की हुई वापसी