---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: एजबेस्टन की 4 सबसे बड़ी सफल रनचेज, टीम इंडिया देना चाहेगी इतना टारगेट

टीम इंडिया के पास फिलहाल 244 रनों की बढ़त है, जिसको भारतीय टीम 400 के पार ले जाना चाहेगी। एजबेस्टन में सबसे सफल रनचेज 378 रनों की हुई है, जो साल 2022 में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ही की थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 5, 2025 10:13
IND vs ENG
भारत बनाम इंग्लैंड

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मैच में तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है। अभी तक मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है। फिलहाल टीम इंडिया ने 244 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन इससे काम नहीं चलने वाला है जिस तरह से इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में और ज्यादा अटैकिंग खेल दिखाती है उसके लिए 350 रन भी कम पड़ जाते हैं। अगर टीम इंडिया को ये मैच जीतना है तो कम से कम इंग्लैंड के सामने 400 रन से ज्यादा का टारगेट रखना होगा।

एजबेस्टन के 4 सबसे बड़ी सफल रनचेट

एजबेस्टन में सबसे बड़ी सफल रनचेज 378 रन की है जो साल 2022 में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ करके दिखाया था। इसके अलावा दूसरी सबसे सफल रनचेज साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 282 रन बनाए थे। साल 1999 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन का टारगेट हासिल किया था।

---विज्ञापन---

वहीं सबसे पहले इस मैदान पर सबसे बड़ी सफल रनचेज साल 1991 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की थी, जब वेस्टइंडीज ने 157 रन बनाए थे। ऐसे में अब टीम इंडिया 400 रन से ज्यादा का टारगेट इंग्लैंड के सामने रखना चाहेगी।

 

---विज्ञापन---
टीम रनचेज विरोधी टीम साल
इंग्लैंड 378 रन भारत 2022
ऑस्ट्रेलिया 282 रन इंग्लैंड 2023
इंग्लैंड 211 रन न्यूज़ीलैंड 1999
वेस्टइंडीज 157 रन इंग्लैंड 1991

 

तीसरे दिन टीम इंडिया को लगा था एक झटका

दूसरी पारी में तीसरे दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत हुई थी। यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन वे अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं कर पाए थे। दूसरी पारी में जायसवाल 22 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गए थे।

इसके अलावा केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद हैं। चौथे दिन अब टीम इंडिया को इन दोनो बल्लेबाजों से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: बुमराह की गैरमौजूदगी पर क्या बोले सिराज? प्रसिद्ध कृष्णा-आकाशदीप को लेकर भी कही बड़ी बात

First published on: Jul 05, 2025 10:13 AM

संबंधित खबरें