Virat Kohli Record: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान घरेलू मैदान पर 12 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी कर चुके हैं, जिन्होंने भारतीय जमीन पर 14,192 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर विराट घरेलू मैदान पर 12 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट में 4161, वनडे में 6268 और टी-20 इंटरनेशनल में 1577 रन बनाए हैं।
VIRAT KOHLI completed 12,000 runs at home in International cricket 🐐
---विज्ञापन---– The Greatest in Modern Era. pic.twitter.com/zk9JqAGUlm
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2024
---विज्ञापन---
विराट ने 219वें मैच में हासिल की उपलब्धि
हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने वाले कोहली ने भारत के लिए खेलते हुए 219वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने अब तक जो 12000 से ज्यादा रन बनाए हैं, इसमें उनका औसत 58.84 का रहा है। इसमें 38 शतक और 59 फिफ्टी शामिल हैं। दूसरी ओर सचिन ने घरेलू मैदान पर 258 मैचों में 50.82 की औसत से 14192 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया।
इस दौरान उनके बल्ले से 42 शतक और 70 अर्धशतक निकले। विराट और सचिन के बाद मौजूदा क्रिकेटरों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जो घर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने घरेलू मैदान पर विराट से करीब साढ़े तीन हजार रन कम बनाए हैं।
अब IPL में धूम मचाएगी विक्रम राठौर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी, टीम इंडिया को जिता चुके हैं वर्ल्ड कप
🚨 Stat Alert 🚨
Virat Kohli crosses the 12000 run-mark at home in International cricket
He is in the second position overall for India⬇️
Sachin Tendulkar – 14192, 313 inns, Avg 50.32
Virat Kohli – 12005*, 243 inns, Avg 58.84#ViratKohli𓃵 #ViratKohli #INDvsBANTEST #INDvBAN… pic.twitter.com/GU48JiPT3A— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) September 20, 2024
ऐसा है विराट का करियर
विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 113 मैचों में 8848 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 254 रनों का रहा है। इस दौरान उनका औसत 49.16 का रहा है और इसमें 29 शतक और 30 फिफ्टी शामिल हैं। विराट ने वनडे फॉर्मेट में 93.54 की स्ट्राइक रेट और 58.18 की जबरदस्त औसत से 14866 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में विराट ने सबसे ज्यादा 50 शतक जड़े हैं। इसके अलावा टी-20 फॉर्मेट में भी कोहली ने जमकर रन कूटे हैं। विराट ने देश के लिए इस फॉर्मेट में 125 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137.04 की स्ट्राइक रेट और 48.7 की औसत से 4188 रन बनाए हैं।
मार्नस लाबुशेन के नाम बेमिसाल उपलब्धि, एक ही मैच में गेंद, बल्ले और फील्डिंग से कर दिया कमाल