India vs Bangladesh 2nd Test: पहले टेस्ट मैच को जीतने के बाद अब टीम इंडिया कानपुर टेस्ट के लिए तैयार है। चेन्नई टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया था। चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे आर अश्विन अब कानपुर टेस्ट में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन के नाम कई रिकॉर्ड्स हुए थे। जिसके बाद अब कानपुर टेस्ट में भी अश्विन के निशाने पर तीन बड़े रिकॉर्ड्स है, जिनको वे अपने नाम कर सकते हैं।
अश्विन के निशाने पर ये 3 रिकॉर्ड्स
1. चामिंडा वास को छोड़ सकते हैं पीछे
चेन्नई टेस्ट में आर अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए थे। जिसके बाद अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 750 विकेट पूरे हो गए थे। अब इस लिस्ट में अश्विन श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास को पीछे छोड़ सकते हैं। दरअसल चामिंडा वास के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 761 विकेट दर्ज थे। अश्विन उनसे 11 विकेट पीछे हैं। जबकि 12 विकेट लेकर अश्विन ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
ASHWIN BECOMES THE OLDEST TO TAKE FIVE-HAUL FOR INDIA IN TEST HISTORY 🥶 pic.twitter.com/E8WqL1NEtk
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 22, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: क्या बिना खेले ही बाहर हो जाएंगे सरफराज खान? कानपुर टेस्ट में नहीं बनती दिख रही जगह
2. 7वें सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका
कानपुर टेस्ट में अश्विन के पास टेस्ट क्रिकेट में सातवें सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका होगा। फिलहाल सातवें स्थान पर 530 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हैं। अश्विन के फिलहाल 522 विकेट हो चुके हैं। अश्विन को 9 विकेट की जरूरत है।
Ravi Ashwin surpasses Courtney Walsh.
– 50.7 Strike Rate for a spinner is simply insane! 🤯🇮🇳 pic.twitter.com/PsqluvMOLD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 22, 2024
3. WTC में सबसे ज्यादा विकेट
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में आर अश्विन साल 2019 से लेकर अभी तक 36 मैचों में 180 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। जो डब्ल्यूटीसी के दूसरे सफल गेंदबाज है। जबकि इस लिस्ट में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन बने हुए हैं, जिनके नाम 43 मैचों में 187 विकेट दर्ज हैं। अब अश्विन 8 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: बुमराह को आराम! कुलदीप या अक्षर को मौका, कैसा होगा कानपुर टेस्ट के लिए भारत का गेम प्लान