भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारत के सामने बांग्लादेश ने जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य रखा था। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। जायसवाल ने 51 और विराट कोहली ने 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs BAN 2nd Test Day 5 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रनों पर शिमट गई थी। जिसके बाद टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य था। जिसको भारत ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दूसरी पारी में भारत की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3-3 विकेट हासिल किए।
नीचे पढ़ें हाइलाइट…
भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में तीसरा झटका लगा है। जायसवाल 51 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
दूसरी पारी में भी यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस पारी में जायसवाल ने 43 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है।
भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भी आउट हो गए हैं। मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश को दूसरी सफलता दिलाई है। गिल 6 रन बनाकर आउट हुए हैं। भारत का स्कोर 34/2
भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला बड़ा झटका लग चुका है। रोहित 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई है। भारत का स्कोर 18/1
भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से टीम को तेज शुरुआत दिलाई है। स्कोर 8/0
कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी महज 146 रनों के अंदर ढेर हो गई है। जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश को आखिरी झटका मुश्फिकुर के रूप में दिया। मुश्फिकुर 37 रन बनाकर आउट हुए। भारत के सामने अब इस मैच को जीतने के लिए महज 95 रन का लक्ष्य है।
जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश को 9वां झटका दिया है। तैजुल इस्लाम बिना खाता खोले आउट हुए। बांग्लादेश के पास 78 रनों की बढ़ है। स्कोर 130/9
बांग्लादेश का आठवां विकेट गिर चुका है। जसप्रीत बुमराह ने मेहदी हसन मिराज को आउट किया है। मेहदी 9 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश का स्कोर 118/8
रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश को दिया सातवां बड़ा झटका। शाकिब अल हसन बिना खाता खोले आउट हुए। ये इस पारी में जडेजा का तीसरा विकेट है। भारत ने मैच पर शिकंजा कस लिया है। बांग्लादेश का स्कोर 94/7
रवींद्र जडेजा ने लिटन दास के रूप में बांग्लादेश को छठा झटका दिया है। लिटन महज एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। भारत ने मैच पर शिकंजा कस लिया है। बांग्लादेश के पास अभी तक महज 42 रनों की बढ़त हुई है।
पांचवें दिन बांग्लादेश की आधी टीम दूसरी पारी में पवेलियन वापस लौट चुकी है। आकाश दीप ने मेहमान टीम को शादमान के रूप में पांचवां सबसे बड़ा झटका दिया है। शादमान 50 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश का स्कोर 93/5
कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन शादमान इस्लाम ने 97 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। शादमान ने बांग्लादेश की पारी को एक छोर से संभाल कर रखा है।
रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश को कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के रूप में बड़ा झटका दिया है। शांतो 19 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा की ये दूसरी पारी की पहली विकेट है। बांग्लादेश का स्कोर 91/4
पहले सेशन में जल्दी विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की पारी को कप्तान नजनुल हुसैन शांतो और शादमान इस्लाम ने संभाल लिया है। दोनों के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत विकेट की तलाश में है। बांग्लादेश का स्कोर 87/3
पांचवें दिन भारत की अच्छी शुरुआत हुई है। अश्विन ने अपने दूसरे ही ओवर में भारत को तीसरी सफलता दिलाई है। मोमिनुल हक 2 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश का स्कोर 36/3
कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है। रोहित शर्मा ने आर अश्विन को गेंदबाजी पर लगाया है। भारत जल्द से जल्द बांग्लादेश को ऑलआउट करना चाहेगा।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 26 रन बना लिए थे। अब भारत के पास 26 रन की बढ़त बची है। फिलहाल शदमान 7 रन और मोमिनुल हक शून्य पर नाबाद हैं। बांग्लादेश का स्कोर 26/2