भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है, जहां भारत ने छह विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। टीम की कुल लीड अब 145 की हो गई है। स्टंप्स तक जडेजा आठ और सुंदर छह रन बनाकर नाबाद हैं।
India vs Australia 5th Test Day 2 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 185 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कंगारू टीम दूसरे दिन 181 रनों पर ही सिमट गई। भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 4 रनों की अहम लीड मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यूटेंट व्यू वेबस्टर ने अपने पहले मैच में ही जबरदस्त बैटिंग करते हुए 57 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट झटके। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऋषभ पंत की फिफ्टी के दम पर छह विकेट पर 141 रन बनाए हैं। इस तरह भारत के पास अब तक कुल 145 रनों की लीड हो चुकी है।
नीचे पढ़ें दूसरे दिन का पूरा अपडेट्स-
कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम को मैच में वापस लाते हुए टीम को छठी सफलता दिलाई है। कमिंस ने अब नीतीश रेड्डी को पवेलियन भेजा, जो सिर्फ 4 रन ही बना सके। भारत का स्कोर 129-6 है।
कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम को बड़ी राहत दिलाते हुए ऋषभ पंत को चलता किया है। भारत ने पंत के रूप में चौथा विकेट गंवाया। टीम का स्कोर 124-5 है।
भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी है। टीम का स्कोर 123-4 है।
टीम इंडिया का चौथा विकेट गिर चुका है। शुभमन गिल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम इंडिया का स्कोर 78/4
भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने फिर से निराश किया है, जहां वो सिर्फ 6 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। भारत का स्कोर 59-3 है।
ओपनिंग जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद भारत को अब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 59-2 है।
स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल के रूप में भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया है। जायसवाल ने 22 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। भारत का स्कोर 48-2 है।
टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा है, जहां उन्हें स्कॉट बोलैंड ने क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत का स्कोर 42-1 है।
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने दूसरी पारी में अपनी टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले पांच ओवरों में 33 रन जोड़ दिए हैं। इस समय जायसवाल 22 जबकि राहुल 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है, जहां यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने आगाज किया है।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 4 रनों की अहम लीड मिली है। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट झटके। इसी के साथ टी-ब्रेक भी हो गया है।
भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी है। उन्होंने ब्यू वेबस्टर को चलता किया, जिन्होंने 57 रन बनाए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिर गया है। टीम का स्कोर 170-9 है।
नीतीश रेड्डी ने लगातार गेंदों पर पहले पैट कमिंस और फिर मिचेल स्टार्क को आउट करके कंगारू टीम की हालत खस्ता कर दी है। स्टार्क अपना खाता भी नहीं खोल पाए। टीम का स्कोर 165-8 है।
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी टीम को सातवीं सफलता दिलाते हुए कंगारू कप्तान पैट कमिंस को पवेलियन भेजा है। टीम का स्कोर 162-7 है।
भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम को बड़ी सफलता दिलाते हुए एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड कर दिया है। कैरी ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 137-6 है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंच-ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है। कंगारू टीम का स्कोर इस समय 101-5 है।
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन के लंच-ब्रेक का ऐलान हो गया है। कंगारू टीम ने लंच-ब्रेक तक पांच विकेट पर 101 रन बना लिए। टीम अभी भारत से 84 रन पीछे हैं।
भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने खतरनाक स्टीव स्मिथ को आउट करके अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई है। स्मिथ 33 रन ही बना सके। इसी के साथ आधी कंगारू टीम पवेलियन लौट गई है। टीम का स्कोर 96-5 है।
स्मिथ-वेबस्टर की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों पर लगाम लगाते हुए विकेटों का पतझड़ रोका है। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अब तक 40 रनों की साझेदारी कर दी है। टीम का स्कोर 79-4 है।
ऑस्ट्रेलिया टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं। स्टीव स्मिथ ने छक्का लगाकर टीम की फिफ्टी पूरी की। कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस पारी में काफी तेज खेल रहे हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में सैम कोंस्टास के बाद ट्रेविस हेड को आउट करके अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43-4 है।
जसप्रीत बुमराह से पंगा लेने वाले युवा कंगारू ओपनर सैम कोंस्टास की पारी का अंत हो गया है। उन्हें मोहम्मद सिराज ने चलता किया, जिससे उनकी 23 रनों की पारी खत्म हो गई। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39-3 है।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को आउट करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। लाबुशेन सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए। टीम का स्कोर 15-2 है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस समय सैम कोंस्टास और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी क्रीज पर है।
मैच के दूसरे दिन एक बार फिर से सबकी निगाहें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर हैं, जिन्होंने पहले दिन उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन एक विकेट पर नौ रन बनाए, जिससे टीम अभी भारत से पहली पारी में 176 रन पीछे है।