ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में जबरदस्त पलटवार करते हुए भारतीय टीम को 184 रनों से मात दी है। भारत को 340 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन टीम 155 रनों पर ऑलआउट हो गई।
India vs Australia 4th Test Day 5 Highlights: ऑस्ट्रेलिया टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए भारत को मेलबर्न में 184 रनों से मात दी है। टीम ने इसके साथ ही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत को इस मैच में 340 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन टीम 155 रनों पर ही सिमट गई और यह मैच 184 रनों से गंवा दी। दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में तीन जनवरी से शुरू होगा।
नीचे पढ़ें पूरे मैच की हाइलाइट्स-
भारतीय टीम मेलबर्न में हार की कगार पर पहुंच चुकी है। टीम ने जसप्रीत बुमराह के रूप में नौवां विकेट गंवाया। भारत का स्कोर 155-9 है।
टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, जहां टीम ने अब आकाश दीप के रूप में आठवां विकेट गंवा दिया है। भारत का स्कोर 154-8 है।
मेलबर्न टेस्ट में अब टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 84 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 140/7
भारतीय टीम पर अब हार का खतरा मंडरा रहा है। इस समय क्रीज पर जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी है। इन दोनों में से कोई भी आउट हुआ तो फिर गेंदबाज आने शुरू हो जाएंगे।
इस मैच की पहली पारी के शतकवीर नीतीश रेड्डी दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं, जहां इस बार वो सिर्फ एक रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए।
मेलबर्न में भारत की टेंशन बढ़ गई है, जहां टीम ने रविंद्र जडेजा के रूप में पांचवां विकेट गंवा दिया है। इस समय टीम का स्कोर 127-5 है।
ऑस्ट्रेलिया के कामचलाऊ गेंदबाज ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत को आउट करके अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई है। पंत इस पारी में बेहतर दिख रहे हैं, लेकिन हेड की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। उन्होंने 30 रन बनाए। भारत का स्कोर 121-4 है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। इस समय यशस्वी जायसवाल 65 जबकि ऋषभ पंत 29 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत के लिए पांचवें दिन का दूसरा सेशन बेहतरीन रहा है, जहां टीम ने टी-ब्रेक तक तीन विकेट पर 112 रन बना लिए। इस दौरान टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया। भारत अभी जीत से 228 रन दूर है।
यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की शानदार बैटिंग के दम पर भारत ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम का स्कोर 104-3 है।
यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच की अपनी दूसरी फिफ्टी पूरी की है। भारत का स्कोर 92-3 है।
यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने विकेट पर टिक कर खेलते हुए लगातार विकेट गिरने के सिलसिले को रोका है। दोनों के बीच अब तक करीब पचास रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत का स्कोर 80-3 है।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें दिन 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम को जीत के लिए अभी लंबा सफर तय करना है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। इस समय यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जोड़ी क्रीज पर है।
विराट के आउट होने के बाद टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ गई है। टीम के अब 33 रनों पर ही तीन विकेट गिर गए हैं। इसी के साथ लंच-ब्रेक का ऐलान हो गया है।
एक ही ओवर में रोहित और राहुल का विकेट गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाज अब विकेट बचाने पर जोर दे रहे है। 25 ओवरों के बाद टीम का स्कोर अब 31-2 है। भारत को अभी जीत के लिए 309 रनों की दरकार है।
पूरी सीरीज में शानदार बैटिंग करने वाले केएल राहुल ने इस बार निराश किया है, जहां वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें पैट कमिंस ने चलता किया।
कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा है। इसी के साथ रोहित एक बार फिर से बड़ी पारी में खेलने में असफल रहे। भारत का स्कोर 25-1 है।
रोहित-यशस्वी की जोड़ी बिना किसी रिस्क के खेलने पर ध्यान दे रही है। टीम ने अब तक 12 ओवरों में 20 रन बना लिए हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया है।
340 की रनचेज में टीम इंडिया ने पहले पांच ओवर में सिर्फ 6 रन बनाए हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम के दोनों बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल शुरुआत में संभलकर खेलने पर जोर दे रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय पारी का आगाज हो गया है। टीम को जीत के लिए लंबी दूरी तय करनी है और 340 रन बनाने हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 340 रनों का टारगेट मिला है। टीम इंडिया को अब जीत के लिए 92 ओवरों में 340 रन बनाने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमट गई है, जिससे उसने भारत के सामने जीत के लिए 340 रनों का टारगेट रखा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत की ओर से बॉलिंग अटैक की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की है।
भारतीय गेंदबाजों ने अब तक कंगारू टीम के नौ विकेट निकाल दिए है, जिससे उसे बस एक विकेट चाहिए।
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अब तक 333 रनों से आगे है। टीम की कोशिश लीड को 350 तक पहुंचाने की है।