---विज्ञापन---

IND vs AUS 4th Test Day 4: चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 228/9

India vs Australia 4th Test Day 4: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे-टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 29, 2024 12:45
Share :
IND vs AUS 4th Test
IND vs AUS 4th Test

India vs Australia 4th Test Day 4 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच में चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से मजबूत स्थिति में आ गई थी। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए थे। जिसके बाद अब कंगारू टीम के पास 333 रन की बढ़त हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने शानदार खेल दिखाया और बढ़त को 300 के पार पहुंचाया। फिलहाल नाथन लियोन 41 रन और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद है।

चौथे दिन टीम इंडिया की गेंदबाजी अच्छी रही। शानदार गेंदबाजी करते हुए चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाया।

---विज्ञापन---

नीचे पढ़ें हाइलाइट्स..

---विज्ञापन---
12:40 (IST) 29 Dec 2024
चौथे दिन का खेल खत्म

मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। ऑस्ट्रेलिया के पास 333 रन की बढ़त हो चुकी है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए थे।

11:59 (IST) 29 Dec 2024
ऑस्ट्रेलिया की लीड हुई 300 के पार

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ 300 से ज्यादा की लीड हासिल करने में सफल रहा है। ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने अब तक 24 रनों की साझेदारी कर दी है।

11:15 (IST) 29 Dec 2024
पैट कमिंस आउट

रवींद्र जडेजा ने पैट कमिंस के रूप में ऑस्ट्रेलिया को 9वां बड़ा झटका दिया है। कमिंस 90 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 173/9

10:45 (IST) 29 Dec 2024
ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया आठवां विकेट

कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जहां टीम ने मिचेल स्टार्क के रूप में आठवां विकेट गंवा दिया है। स्टार्क रन आउट हो गए। टीम की भारत पर अब तक 262 रनों की लीड हो चुकी है।

10:31 (IST) 29 Dec 2024
सिराज ने टीम इंडिया को दिलाई बड़ी सफलता

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन की 70 रनों की पारी को समाप्त कर दिया है। इसी के साथ कंगारू टीम को सातवां झटका लगा है। टीम का स्कोर 148-7 है।

10:05 (IST) 29 Dec 2024
तीसरे सेशन का खेल शुरू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन के तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। भारत की नजरें कंगारू टीम को जल्द से जल्द ऑलआउट करने पर हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया की चाहत लीड को 300 के करीब पहुंचाने की है।

09:44 (IST) 29 Dec 2024
टी-ब्रेक का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया टीम ने टी-ब्रेक तक छह विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं। इस समय मार्नस लाबुशेन 65 जबकि पैट कमिंस 21 रन बनाकर नाबाद है। टीम अब तक भारत के खिलाफ 240 रनों की लीड हासिल कर चुकी है।

09:18 (IST) 29 Dec 2024
मार्नस लाबुशेन ने जड़ी फिफ्टी

ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने फिफ्टी जड़कर टीम को थोड़ी सी राहत दी है। टीम की भारत पर बढ़त अब 200 से ज्यादा की हो गई है।

09:09 (IST) 29 Dec 2024
ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जैसे-तैसे अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। टीम को यहां तक पहुंचाने में मार्नस लाबुशेन का अहम योगदान रहा है, जो 48 रन बनाकर नाबाद हैं।

08:53 (IST) 29 Dec 2024
ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका

जसप्रीत बुमराह ने एक शानदार गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को बोल्ड करके अपनी टीम को छठी सफलता दिलाई है। ऑस्ट्रेलिया की लीड अब तक 199 रनों की हो चुकी है।

08:34 (IST) 29 Dec 2024
खाता भी नहीं खोल सके मिचेल मार्श

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए कंगारू टीम की हालत खराब कर दी है। बुमराह ने अब मिचेल मार्श को खाता भी नहीं खोलने दिया, जिससे आधी कंगारू टीम पवेलियन लौट चुकी है। टीम का स्कोर 85-5 है।

08:31 (IST) 29 Dec 2024
बुमराह ने किया हेड का काम तमाम

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट करके अपनी टीम को बड़ी राहत दी है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। टीम का स्कोर 84-4 है।

08:21 (IST) 29 Dec 2024
स्टीव स्मिथ लौटे पवेलियन

मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी के शतकवीर स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दिया है। स्मिथ इस पारी में 13 रन ही बना सके, जहां उनका कैच ऋषभ पंत ने लिया।

07:49 (IST) 29 Dec 2024
दूसरे सेशन का खेल शुरू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। भारत की नजरें उस दबाव को बरकरार रखने पर हैं, जो उसने पहले सेशन में बनाया है।

07:05 (IST) 29 Dec 2024
लंच ब्रेक का ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन का लंच ब्रेक हो गया है। लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 53 रन बना लिए हैं। टीम की कुल लीड 158 रनों की हो गई है।

06:49 (IST) 29 Dec 2024
कंगारू टीम की बढ़त 150 के पार

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ अब तक 150 से ज्यादा रनों की लीड ले ली है। इस समय क्रीज पर लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी है।

06:39 (IST) 29 Dec 2024
भारत को मिली दूसरी सफलता

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को क्लीन बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। ख्वाजा सिर्फ 21 रन ही बना सके।

06:34 (IST) 29 Dec 2024
लाबुशेन के खिलाफ भारत ने लिया रिव्यू

जसप्रीत बुमराह ने अपनी तेजी से कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को बीट किया। गेंद सीधे जाकर उनके पैड पर लगी। भारतीय खिलाड़ियों ने आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। इसके बाद भारत ने रिव्यू लिया, लेकिन तब भी टीम को कामयाबी नहीं मिली।

05:54 (IST) 29 Dec 2024
दबाव में दिख रही कंगारू टीम

सैम कोंस्टास का विकेट गिरने के बाद कंगारू टीम पर दबाव साफ दिख रहा है। इस मौके का टीम इंडिया पूरी तरह फायदा उठाना चाहती है।

05:31 (IST) 29 Dec 2024
पवेलियन लौटे सैम कोंस्टास

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास को जल्दी पवेलियन भेजकर पहली पारी का बदला ले लिया है। कोंस्टास दूसरी पारी में सिर्फ आठ रन ही बना सके।

05:26 (IST) 29 Dec 2024
ऑस्ट्रेलिया की सजग शुरुआत

उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास की जोड़ी ने अपनी टीम को सजग शुरुआत दी है, जहां दोनों ने पहले पांच ओवरों में सावधानी से खेलते हुए पांच ओवरों में 15 रन जोड़े हैं।

05:26 (IST) 29 Dec 2024
ख्वाजा का कैच छूटा

तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने बुमराह की गेंद पर उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ दिया।

05:01 (IST) 29 Dec 2024
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आगाज हो गया है। टीम की तरफ से उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास ने पारी का आगाज किया है।

04:50 (IST) 29 Dec 2024
भारत की पारी 369 रनों पर खत्म

ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए 474 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 369 रनों पर खत्म हुई है। भारत की ओर से नितीश रेड्डी ने 114 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट लिए।

04:35 (IST) 29 Dec 2024
पैट कमिंस ने किया आगाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन कंगारू टीम से बॉलिंग की शुरुआत कप्तान पैट कमिंस ने की है।

04:34 (IST) 29 Dec 2024
ऑस्ट्रेलिया 116 रन आगे

भारत ने बेशक 358 रन बना लिए हों, लेकिन टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है और उसका सिर्फ एक विकेट बाकी है।

04:33 (IST) 29 Dec 2024
मेलबर्न का मौसम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन मौसम बिल्कुल साफ है। धूप खिली हुई है और पूरे दिन बिना किसी रुकावट के मैच होने की संभावना जताई गई है।

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 29, 2024 04:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें