मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। ऑस्ट्रेलिया के पास 333 रन की बढ़त हो चुकी है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए थे।
India vs Australia 4th Test Day 4 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच में चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से मजबूत स्थिति में आ गई थी। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए थे। जिसके बाद अब कंगारू टीम के पास 333 रन की बढ़त हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने शानदार खेल दिखाया और बढ़त को 300 के पार पहुंचाया। फिलहाल नाथन लियोन 41 रन और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद है।
चौथे दिन टीम इंडिया की गेंदबाजी अच्छी रही। शानदार गेंदबाजी करते हुए चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाया।
नीचे पढ़ें हाइलाइट्स..
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ 300 से ज्यादा की लीड हासिल करने में सफल रहा है। ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने अब तक 24 रनों की साझेदारी कर दी है।
रवींद्र जडेजा ने पैट कमिंस के रूप में ऑस्ट्रेलिया को 9वां बड़ा झटका दिया है। कमिंस 90 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 173/9
कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जहां टीम ने मिचेल स्टार्क के रूप में आठवां विकेट गंवा दिया है। स्टार्क रन आउट हो गए। टीम की भारत पर अब तक 262 रनों की लीड हो चुकी है।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन की 70 रनों की पारी को समाप्त कर दिया है। इसी के साथ कंगारू टीम को सातवां झटका लगा है। टीम का स्कोर 148-7 है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन के तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। भारत की नजरें कंगारू टीम को जल्द से जल्द ऑलआउट करने पर हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया की चाहत लीड को 300 के करीब पहुंचाने की है।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने टी-ब्रेक तक छह विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं। इस समय मार्नस लाबुशेन 65 जबकि पैट कमिंस 21 रन बनाकर नाबाद है। टीम अब तक भारत के खिलाफ 240 रनों की लीड हासिल कर चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने फिफ्टी जड़कर टीम को थोड़ी सी राहत दी है। टीम की भारत पर बढ़त अब 200 से ज्यादा की हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जैसे-तैसे अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। टीम को यहां तक पहुंचाने में मार्नस लाबुशेन का अहम योगदान रहा है, जो 48 रन बनाकर नाबाद हैं।
जसप्रीत बुमराह ने एक शानदार गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को बोल्ड करके अपनी टीम को छठी सफलता दिलाई है। ऑस्ट्रेलिया की लीड अब तक 199 रनों की हो चुकी है।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए कंगारू टीम की हालत खराब कर दी है। बुमराह ने अब मिचेल मार्श को खाता भी नहीं खोलने दिया, जिससे आधी कंगारू टीम पवेलियन लौट चुकी है। टीम का स्कोर 85-5 है।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट करके अपनी टीम को बड़ी राहत दी है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। टीम का स्कोर 84-4 है।
मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी के शतकवीर स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दिया है। स्मिथ इस पारी में 13 रन ही बना सके, जहां उनका कैच ऋषभ पंत ने लिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। भारत की नजरें उस दबाव को बरकरार रखने पर हैं, जो उसने पहले सेशन में बनाया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन का लंच ब्रेक हो गया है। लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 53 रन बना लिए हैं। टीम की कुल लीड 158 रनों की हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ अब तक 150 से ज्यादा रनों की लीड ले ली है। इस समय क्रीज पर लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी है।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को क्लीन बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। ख्वाजा सिर्फ 21 रन ही बना सके।
जसप्रीत बुमराह ने अपनी तेजी से कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को बीट किया। गेंद सीधे जाकर उनके पैड पर लगी। भारतीय खिलाड़ियों ने आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। इसके बाद भारत ने रिव्यू लिया, लेकिन तब भी टीम को कामयाबी नहीं मिली।
सैम कोंस्टास का विकेट गिरने के बाद कंगारू टीम पर दबाव साफ दिख रहा है। इस मौके का टीम इंडिया पूरी तरह फायदा उठाना चाहती है।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास को जल्दी पवेलियन भेजकर पहली पारी का बदला ले लिया है। कोंस्टास दूसरी पारी में सिर्फ आठ रन ही बना सके।
उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास की जोड़ी ने अपनी टीम को सजग शुरुआत दी है, जहां दोनों ने पहले पांच ओवरों में सावधानी से खेलते हुए पांच ओवरों में 15 रन जोड़े हैं।
तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने बुमराह की गेंद पर उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आगाज हो गया है। टीम की तरफ से उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास ने पारी का आगाज किया है।
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए 474 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 369 रनों पर खत्म हुई है। भारत की ओर से नितीश रेड्डी ने 114 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट लिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन कंगारू टीम से बॉलिंग की शुरुआत कप्तान पैट कमिंस ने की है।
भारत ने बेशक 358 रन बना लिए हों, लेकिन टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है और उसका सिर्फ एक विकेट बाकी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन मौसम बिल्कुल साफ है। धूप खिली हुई है और पूरे दिन बिना किसी रुकावट के मैच होने की संभावना जताई गई है।