India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। पिछले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 140 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी। अब टीम इंडिया को तीसरे मैच में हेड से निपटने के लिए गेम प्लान तैयार करना होगा। इसको लेकर कुछ पूर्व दिग्गजों ने अपने विचार साझा किए हैं।
मैथ्यू हेडन की भारत को सलाह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने बताया कि, “ट्रेविस हेड द्वारा बनाए गए पहले 30 रनों के अंदर कुछ शॉर्ट-पिच गेंदबाजी होनी चाहिए। भारत के तेज गेंदबाजों को उस हिसाब से फील्ड सेट करनी चाहिए। जिससे डीप में भी कैच की संभावनाएं रहती है।”
चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया को सलाह
हेड को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि, “भारतीय तेज गेंदबाज गाबा विकेट की गति और उछाल का फायदा उठाएं और उन्हें बैकफुट पर रखें और इसके बाद ऑफ स्टंप के बाहर हेड की कमजोरी को निशाना बनाएं, गेंद को कोण से अंदर आकर उन्हें कैच आउट कराएं।”
4 experts, 1 game plan – how to “bounce off” the #TravisHead threat? 👀🔥#AUSvINDOnStar 3rd Test 👉 SAT, 14th DEC, 5:20 AM onwards! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/TgpjWXmZOK
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) December 11, 2024
ये भी पढ़ें:- क्या अब टेस्ट क्रिकेट का 3 Day Format आ जाना चाहिए!
हरभजन सिंह ने हेड को लेकर दी सलाह
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि, भारतीय गेंदबाजों को हेड की पारी की शुरुआत में अच्छी पिच वाली गेंदों के साथ मिडिल स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करनी चाहिए और उनके खिलाफ बाउंसर का ज्यादा से ज्यादा चौंकाना चाहिए। कवर और पॉइंट फील्डर को समीकरण से बाहर कर दें, तब चीजें बदल जाएंगी।
Is there any player in the world right now who can perform as well as Travis Head in all three formats?#TravisHead #AUSvIND pic.twitter.com/Z6buZZNbYH
— 𝐀𝐥𝐥 𝐀𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐀𝐮𝐬𝐭𝐫𝐚𝐥𝐢𝐚 🦘🇦🇺 (@AdvocateMessi) December 11, 2024
भारत के लिए जीत जरूरी
डब्ल्यूटीसी फाइनल के समीकरण को देखते हुए टीम इंडिया को तीसरे मैच में जीत दर्ज करनी होगी। अगर एडिलेड के बाद भारत को गाबा में भी हार का सामना करना पड़ता है तो टीम इंडिया के लिए फाइनल की रेस काफी मुश्किल हो जाएगी। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया तीसरे पायदान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: ICC रैंकिंग में भारत के 5 खिलाड़ियों का हुआ बुरा हाल, देखें लिस्ट