India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा। उससे पहले टीम इंडिया ने पीएम एकादश के साथ पिंक बॉल से वार्मअप मैच खेला। इस मैच को टीम इंडिया ने जीत लिया था। वहीं इस मैच में रोहित शर्मा की भी वापसी हुई और हिटमैन को एक बार फिर से टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया। इसके अलावा फैंस के लिए थोड़ा हैरान कर देने वाला वो पल रहा जब रोहित शर्मा ओपनिंग में नहीं बल्कि नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए थे। जिसके बाद अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या एडिलेड टेस्ट में रोहित ओपनिंग नहीं करेंगे?
किस नंबर पर खेलेंगे रोहित शर्मा?
पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेले थे, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा गया था। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ओपनिंग करते हुए देखा गया था। इसके अलावा वार्मअप मैच में भी जायसवाल और राहुल को ही ओपनिंग करते हुए देखा गया था।
Rohit sharma 3(11) vs Prime Ministers XI 2024
Ball by ball highlights
---विज्ञापन---— ` (@Naeem_Ception) December 1, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS PM XI: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच में भरी हुंकार, फेल हुए रोहित-सिराज
जिसके बाद फैंस को लग रहा है कि एडिलेड टेस्ट में भी राहुल और जायसवाल ही ओपनिंग कर सकते है लेकिन ऐसा शायद ही देखने को मिले। क्योंकि रोहित की वापसी के बाद जायसवाल और हिटमैन ही पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा राहुल को एक बार फिर से मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
#WATCH | #BorderGavaskarTrophy | Indian cricket team including captain Rohit Sharma left from Canberra for Adelaide Oval
Australia vs India, 2nd Test of the 5-match series is scheduled for December 6 to December 10 in Adelaide
India beat Australia in the 1st Test at Perth to… pic.twitter.com/0z136PfHLw
— ANI (@ANI) December 2, 2024
दूसरे टेस्ट में दिखेंगे ये बदलाव
वार्मअप मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को खेलते हुए देखा गया। जिसके बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना तय है। ऐसे में टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिलने वाला है। रोहित एक बार फिर से ओपनिंग करते दिखाई देंगे तो वहीं शुभमन गिल को नंबर-3 पर उतारा जाएगा। इसके अलावा देवदत्त पड्डिकल और ध्रुव जुरेल को दूसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- सरफराज खान के आउट होने पर रोहित शर्मा हंसे या रोए? रिएक्शन हुआ वायरल