India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं और रोहित शर्मा उनकी कप्तानी में खेल रहे हैं. वहीं एकबार फिर से वनडे मैच में टीम इंडिया को टॉस में हार का सामना रना पड़ा है. वनडे में टीम इंडिया का कप्तान जरूर बदला है लेकिन टॉस को लेकर भारत की किस्मत नहीं बदली. पर्थ में भी भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस हारा था, तो वहीं एडिलेड में भी टीम इंडिया को टॉस में हार मिली.
लगातार 17वीं बार वनडे में टॉस हारी टीम इंडिया
टीम इंडिया के लिए पिछले साल से वनडे में टॉस हार का सिलसिला जारी है. पहले रोहित शर्मा और अब शुभमन गिल की कप्तानी में भी टीम इंडिया को टॉस में जीत नहीं मिल पा रही है. इस सीरीज में लगातार दूसरी टॉस हार है. टीम इंडिया को लगातार 17वीं बार वनडे में टॉस हार का सामना करना पड़ा है.
आखिरी बार कब जीते थे टॉस?
टीम इंडिया ने आखिरी बार रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे फॉर्मेट में टॉस जीता था. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता था, उसके बाद से टीम इंडिया लगातार वनडे में टॉस हार रही है.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: ‘गिल की कप्तानी में रोहित जानबूझकर खराब…’ सुनील गावस्कर ने आलोचकों की लगाई क्लास
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bat first in Adelaide.
— BCCI (@BCCI) October 23, 2025
Updates ▶ https://t.co/aB0YqSCClq#AUSvIND pic.twitter.com/G8vZXU7Yj8
एडिलेड में गिल-कोहली फ्लॉप
टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद एकबार फिर से बल्लेबाजी करने का मौका मिला. बल्लेबाजी में फिर से टीम इंडिया की खराब शुरुआत देखने को मिली. पहले कप्तान शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं फिर विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका लगा. विराट कोहली एकबार फिर से बिना खाता खोले आउट हुए.
ये भी पढ़ें:-मशहूर T20 लीग हुई स्थगित, सामने आई बड़ी वजह, बोर्ड ने दी जानकारी










