India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. वहीं दूसरे मैच में कंगारू टीम बदली-बदली दिखने वाली है. दूसरे मैच में कई मैच विनर खिलाड़ियों की कंगारू टीम में एंट्री होने वाली है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और जोश इंगलिस का नाम भी शामिल है, जो इंजरी के चलते पहले मैच से बाहर थे. जिसके चलते अब पर्थ में डेब्यू करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप का एडिलेड वनडे से पत्ता कट सकता है.
जोश फिलिप होंगे दूसरे वनडे से बाहर
दरअसल इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी पर्थ में खेले गए पहले वनडे से बाहर थे, लेकिन अब पूरी तरह से फिट होकर टीम में लौट आए हैं, जिसका मतलब है कि दूसरे मैच में जोश फिलिप को बाहर रहना पड़ेगा. पर्थ में जोश फिलिप ने अपना वनडे डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: पहले मैच में जीत के बाद बदल गई ऑस्ट्रेलियाई टीम, 3 धुरंधरों की एंट्री, गिल की बढ़ेगी परेशानी!
इस मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार विकेटकीपिंग भी की थी. पर्थ में बल्लेबाजी करते हुए जोश फिलिप ने 29 गेंदों पर 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत लिया था.
इसको लेकर जोश फिलिप ने कहा कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं मध्यक्रम में होंगे. मैं परिस्थितियों को बहुत जल्दी भाप लेता हूं और उसके साथ तालमेल भी बैठा लेता हूं. इस पर मुझे गर्व भी है. यानी इस खिलाड़ी को उम्मीद है कि उनको दूसरे वनडे में भी मौका मिल सकता है, लेकिन कहीं न कहीं वे जानते भी है कि एलेक्स कैरी के वापस आने के बाद उनके लिए चांस बेहद कम होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-6 मैच, 0 जीत… पाकिस्तान का काम तमाम, हुआ वुमेंस वर्ल्ड कप से बाहर, टीम इंडिया कैसे करेगी क्वालीफाई?