---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: भारत ने दुबई में पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, किंग कोहली के शतक से पाक हुआ ‘बेबस’

India vs Pakistan: भारत ने 23 फरवरी का दिन अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने 6 विकेट से मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पूरी कर ली।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Feb 23, 2025 22:04

India vs Paksitan: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला खेला गया था। भारतीय टीम ने 6 विकेट से पाकिस्तान को हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में लगभग पक्की कर ली है। इस मैच में विराट कोहली, शुभमन गिल के अलावा कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के बल्लेबाज और गेंदबाज इस मैच में बेबस दिखे।

बड़ा टोटल बनाने में नाकाम हुई पाकिस्तान

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 10 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सऊद शकील ने बनाए। उन्होंने 5 चौके की मदद से 76 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। इसके अलावा खुशदिल शाह ने 38 रनों की पारी खेली थी। टीम की ओर से कोई भी खिलाड़ी शतकीय पारी खेली थी।

---विज्ञापन---

भारत ने हासिल किया लक्ष्य

342 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने 20 रनों का योगदान दिया। जबकि शुभमन गिल ने 46 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली। अय्यर ने 67 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 5 चौके के अलावा 1 छक्का अपने नाम किया। वहीं विराट कोहली ने इस मैच में दमदार शतक बनाते हुए पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया। कोहली ने 111 गेंदों में 100 रनो की नाबाद पारी खेलकर पाकिस्तान को धराशायी कर दिया। इस दौरान किंग कोहली ने 7 चौके लगाए। उन्होंने मैदान के लगभग चारो ओर शॉट खेला। विराट ने लगभग पाकिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर कर दिया। उनकी पारी की चर्चा अब चारों ओर होने लगी।

कोहली भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। इसके अलावा उन्होंने इस मैच में अपने 14 हजार वनडे रन पूरे किए।

---विज्ञापन---

कुलदीप ने झटके 3 विकेट

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए थे, जिसमें बाबर आजम का भी विकेट शामिल था।

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 23, 2025 09:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें