---विज्ञापन---

IND vs NZ: दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं? इंजरी पर कोच ने दिया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने पंत की इंजरी पर जानकारी दी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 22, 2024 15:34
Share :
Rishabh Pant

Rishabh Pant Injury Update: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने पंत की इंजरी पर जानकारी दी है। कोच का कहना है कि पंत अभी थोड़ा असहज महसूस कर रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। पंत पहले टेस्ट में फील्डिंग करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह चौथे दिन विकेटकीपिंग करने मैदान पर नहीं उतरे थे। हालांकि, पंत ने दूसरी पारी में बल्ले से रंग जमाते हुए 99 रन की धांसू पारी खेली थी।

पंत की इंजरी पर अपडेट

पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत की इंजरी पर टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने बड़ा अपडेट दिया है। कोच ने बताया, “पंत को अभी दौड़ लगाते हुए घुटने के आखिरी हिस्से में थोड़ी दिक्कत महसूस हो रही है। उम्मीद करते हैं कि वह दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।” बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग करने के लिए पंत ने अपने घुटने में इंजेक्शन लगवाया था, जिसके बाद वह मैदान पर उतर सके थे। विकेटकीपर बल्लेबाज की हालिया फॉर्म को देखते हुए उनका फिट होना भारतीय टीम के लिहाज से काफी जरूरी है।

---विज्ञापन---

क्या पुणे टेस्ट में बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?

View Results

दूसरी पारी में खेली थी शानदार पारी

ऋषभ पंत का बल्ला बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में जमकर बोला था। पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 99 रन की धांसू पारी खेली थी। हालांकि, वह अपने टेस्ट करियर के सातवें शतक से महज एक रन से चूक गए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जमाए थे। पंत ने सरफराज खान के साथ मिलकर 177 रन की अहम साझेदारी निभाई थी। पहली पारी में भी पंत भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

वापसी करने को बेकरार टीम इंडिया

पहले टेस्ट में मिली हार का हिसाब भारतीय टीम पुणे में चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में 8 विकेट से बाजी मारी थी। कीवी टीम ने 36 साल बाद भारत की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा था। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था और पूरी टीम सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 22, 2024 03:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें